व्‍यापार

CIPL भारत सरकार की कंपनी के लिए दो डाटा सेंटर स्थापित करेगी, 137 करोड़ रुपये में मिला अनुबंध

नई दिल्ली। नोएडा स्थित कॉरपोरेट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड (Corporate Infotech Private Limited) ने भारत सरकार की कंपनी सिक्योरिटी प्रिंटिंग और मिंटिंग कॉर्प से 137 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है। इस करार के तहत सीआईपीएल नोएडा और हैदराबाद में दो डाटा सेंटर की स्थापना करेगी।

टेक्नोलॉजी सोल्यूशन कंपनी सीआईपीएल ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने दो डेटा केंद्र स्थापित करने के लिए भारत सरकार की स्वामित्व वाली ”सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड” (Security Printing and Minting Corporation of India Limited) के साथ 137 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कॉरपोरेट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ “PRAGAMAN’ नामक एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत सीआईपीएल के द्वारा नोएडा और हैदराबाद में दो डेटा सेंटर स्थापित किए जाएंगे।


सीआईपीएल ने अपने बयान में कहा कि ये दो डेटा सेंटर जिसमें एक प्राइमरी और दूसरा डिजास्टर रिकवरी डेटा सेंटर शामिल है। लेटेस्ट तकनीक पर आधारित इस डेटा सेंटर की स्थापना से एसपीएमसीआईएल की कार्य दक्षता, स्पीड और एक्यूरेसी के मामले में पहले से बहुत बेहतर होगी।

भारत सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी एसपीएमसीआईएल में बैंक करेंसी नोट, सिक्यूरिटी पेपर, गैर-न्यायिक स्टांप पेपर, डाक टिकट और सिक्कों का निर्माण किया जाता है। इस ऐतिहासिक अनुबंध के साइन होने के मौके पर सीआईपीएल ने कहा कि कंपनी ने पिछले 15 वर्षों में केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को जिम्मेदारी से पूरा किया है। कंपनी ने अपने बायन में भरोसा जताया कि आगे आने वाले समय में भी वो ऐसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को इसी जिम्मेदारी से पूरा करती रहेगी।

Share:

Next Post

इंदौर में रक्षाबंधन पर शहर में संचालित बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का उपहार

Tue Aug 29 , 2023
इंदौर। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड इंदौर (Atal Indore City Transport Services Limited Indore) के बोर्ड द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में शहर में संचालित सिटी बसों, आई बसों एवं इलेक्ट्रिक बसों में बहनों हेतु नि:शुल्क सफर की घोषणा की है। महापौर एवं एआईसीटीएसएल बोर्ड के अध्यक्ष श्री पुष्यमित्र भार्गव (Mayor […]