बड़ी खबर

संसद भवन में विजिटर्स और सामान की जांच के लिए CISF तैनात, 140 जवानों ने संभाला मोर्चा

नई दिल्ली: संसद भवन (Parliament House) में विजिटर्स (visitors) और सामानों की जांच (luggage inspection) के लिए संसद परिसर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक टुकड़ी तैनात की गई है। सीआईएसएफ के कुल 140 जवानों (soldiers) ने सोमवार से संसद परिसर (Complex) में मोर्चा संभाल (take charge) लिया है।


सूत्रों के मुताबिक सीआईएसएफ के जवान संसद में आनेवाले विजिटर्स और उनके सामानों की जांच करेंगे। पिछले साल 13 दिसंबर को संसद पर हमले के बरसी के दिन कुछ लोग संसद भवन की दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे और उन्होंने रंगीन धुआं फैला दिया था। इस दौरान इन युवकों ने नारेबाजी भी की थी। इस घटना के बाद ही संसद की सुरक्षा की समीक्षा करते हुए विजिटर्स की जांच के लिए सीआईएसएफ को तैनात करने का फैसला लिया गया।

Share:

Next Post

राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई के दौरान हंगामा, गहलोत सरकार की योजना बंद करने का मुद्दा उठा

Tue Jan 23 , 2024
जयपुरः राजस्थान की नवगठित विधानसभा की कार्रवाई मंगलवार को शुरू हुई जहां विपक्षी सदस्यों ने प्रश्नकाल में सरकार की ओर से प्रश्नों के ‘समुचित उत्तर’ नहीं मिलने का दावा करते हुए हंगामा किया। सदन में सरकारी भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामलों की जांच को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्य आमने-सामने आ गए, वहीं […]