विदेश

पाकिस्‍तानी दखल से भड़के अफगानिस्‍तान के नागरिक, काबुल से लेकर अमेरिका तक ISI चीफ का विरोध

नई दिल्ली। अफगानिस्तान(Afghanistan) के मसले पर पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा लगातार खुलकर तालिबान (Taliban) का समर्थन किया जा रहा है. ये मामला अब फिर तूल पकड़ रहा है क्योंकि बीते दिनों पंजशीर(Panjshir) में पाकिस्तान की वायुसेना (Pakistan Airforce) ने नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के खिलाफ एक्शन लिया.
इस बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (Pakistan’s intelligence agency) आईएसआई के चीफ हामिद फैज (ISI Chief Hamid Faiz) काबुल पहुंचे हैं. पाकिस्तान के इस खुले-आम दखल से लोग परेशान हैं और अब सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
अफगानिस्तान के काबुल, मज़ार-ए-शरीफ में सोमवार को लोगों ने सड़कों पर आकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों के निशाने पर पाकिस्तान था और आईएसआई चीफ थे. लोगों ने नारेबाजी करते हुए मांग की कि पंजशीर में आम लोगों को निशाना ना बनाया जाए और पाकिस्तान किसी तरह का हमला ना करे.



इतना ही नहीं, पाकिस्तानी एजेंसी ISI के चीफ की वापसी की मांग भी लोगों ने की. क्योंकि अफगानिस्तान के लोगों को लगता है कि ISI ही तालिबान और हक्कानी नेटवर्क का खुलकर साथ दे रही है, इसलिए पंजशीर में नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों की मुसीबत बढ़ी है.
सिर्फ काबुल-मजार ए शरीफ ही नहीं बल्कि अमेरिका(America) के वाशिंगटन में भी पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. यहां रहने वाले अफगान नागरिकों ने तालिबान के खिलाफ नारेबाजी की, साथ ही पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने पर मांग की.
गौरतलब है कि पंजशीर पर कब्जे का तालिबान की ओर से दावा किया गया है. बीते दिनों ही पाकिस्तान की वायुसेना ने पंजशीर में ड्रोन से हमले किए थे, जिसकी शिकायत अफगानिस्तान के एक सांसद ने की थी. इसी से पंजशीर की जंग में तालिबान को मदद मिली थी. तालिबान के दावे से इतर नॉर्दर्न एलायंस अभी भी पंजशीर में लड़ाई जारी होने की बात कर रहा है.
अफगान नागरिकों से इतर बीते दिन ईरान की ओर से भी एक बयान दिया गया था. ईरान ने किसी भी बाहरी देश के इस तरह दखल देने का विरोध किया था. पाकिस्तान का नाम लिए बिना ईरान ने कहा था कि वह किसी भी तरह के हमले की निंदा करते हैं और मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं.

Share:

Next Post

Birthday Special: प्राइवेट वीडियो लीक से लेकर सीक्रेट शादी तक, Radhika Apte से जुड़े हैं ये विवाद

Tue Sep 7 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) का आज जन्मदिन (Birthday) है. वह आज 36 साल की हो जाएंगी. राधिका अपनी अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. वह अपनी अदाकारी से किरदार में जान डाल देती हैं. उन्होंने ‘पार्च्ड’, ‘मांझी: द माउंटेन मैन’, पैडमैन, ‘द लस्ट स्टोरीज’ और ‘रात अकेली है’ जैसी हिट […]