उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकालेश्वर मंदिर में हंगामा करने वाले भाजयुमो के नगर एवं जिला अध्यक्ष हटाए

  • भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए कार्यशाला आयोजित होना चाहिए

उज्जैन। पिछले दिनों महाकाल मंदिर में असामाजिक तत्वों की तर्ज पर प्रवेश करने के बाद भाजपा ने अब भाजयुमो के पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। इस घटना के बाद यह बात सामने आ रही है कि भाजयुमो में भी अराजकता फैल रही है और अनुशासित पार्टी भाजपा को अपने युवा संगठन की नब्ज टटोलनी चाहिए..। अभी 2 दिन पहले भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या उज्जैन आए थे। इस दौरान नंदी हाल में प्रवेश करने को लेकर भाजयुमो के नगर अध्यक्ष अमय शर्मा तथा ग्रामीण युवा मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जलवा सहित युवा मोर्चा के 16 पदाधिकारियों को भाजयुमो के सभी पदों से मुक्त कर दिया गया है।



भाजयुमो की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। उस दिन जब गर्भ गृह में राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और प्रदेश के अध्यक्ष वैभव पवार पूजन कर रहे थे, उसी दौरान नंदी हाल में प्रवेश को लेकर युवा मोर्चा के नेताओं ने खूब गदर मचाई थी और कर्मचारियों से अभद्रता की तथा रेलिंग गिरा दी थी। इस घटना का वीडियो जारी हुआ और खूब वायरल हुआ था। इसी को लेकर बुधवार की शाम को युवा मोर्चा के पदाधिकारियों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का प्रकरण भी दर्ज हुआ था और पार्टी की ओर से युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष तथा ग्रामीण जिला अध्यक्ष को नोटिस भी दिया गया था जिसका जवाब भी दे रहे थे लेकिन अचानक भाजयुमो ने कल रात्रि में पत्र जारी किया और भाजयुमो नगर अध्यक्ष, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सहित 16 अन्य नेताओं को उनके सभी दायित्व से मुक्त कर दिया। इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि युवा मोर्चा के नेताओं द्वारा महाकाल मंदिर में उस दिन जो कृत्य किया गया वह निंदनीय है और उससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही थी इसके चलते प्रदेश भाजयुमो ने यह कार्रवाई की है।

Share:

Next Post

लोडिंग आपे चालक को डंडा करने वाले दोनों आरक्षक सस्पेंड,जांच शुरु

Sat Aug 13 , 2022
चेकिंग के नाम पर फोड़ का गाड़ी का कांच, चालक का चहरा हो गया था लहूलुहान भोपाल। राजधानी में वाहन चेकिंग के नाम पर आम जनता से मारपीट के मामले में आम हो चुके हैं। रातीबढ़ में कल चार्ली सवार दो आरक्षकों ने एक आपे चालक को चेकिंग के नाम पर रोकना चाहा था। साइड […]