बड़ी खबर

CJI चंद्रचूड़ की पीठ ने केजरीवाल की याचिका पर नहीं की सुनवाई, दिया यह निर्देश

नई दिल्‍ली: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल को स्‍पेशल बेंच के पास जाने को कहा है. अरविंद केजरीवाल ने ED की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. दिल्‍ली के सीएम की ओर से वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में पेश हुए थे. केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए भारत के प्रधान न्‍यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) की पीठ ने उन्‍हें जस्टिस संजीव खन्‍ना की स्‍पेशल बेंच के पास जाने का निर्देश दिया.

सीजेआई ने कहा कि जस्टिस संजीव खन्‍ना की स्‍पेशल बेंच आपके मामले की आज ही सुनवाई करेगी. इससे पहले अभिषेक मनु सिंघवी ने सीजेआई के समक्ष याचिका का जिक्र करते हुए मामले की जल्‍द सुनवाई करने का अनुरोध किया था. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि आप जस्टिस संजीव खन्‍ना की पीठ के समक्ष अपनी बात रखिए.

सीजेआई के निर्देश के बाद केजरीवाल के वकील जस्टिस संजीव खन्‍ना की पीठ में जाकर अर्जी दाखिल करेंगे. ईडी की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अब जस्टिस संजीव खन्‍ना की अध्‍यक्षता वाली तीन जजों की पीठ सुनवाई करेगी. जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ में जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस बेला त्रिवेदी भी शामिल हैं. अब केजरीवाल को तीन जजों की बेंच के समक्ष याचिका को मेंशन करना होगा. बता दें कि ईडी की टीम ने गुरुवार शाम को सीएम केजरीवाल से पूछताछ की थी. लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान सीएम केजरीवाल के आवास और दिल्‍ली में अन्‍य जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई.


सुनवाई में देरी की संभावना
जानकारी के अनुसार, अभी जस्टिस संजीव खन्ना डबल बेंच में बैठे हैं. उस बेंच में सुनवाई पूरी करने के बाद तीन जजों की स्‍पेशल बेंच बैठेगी. उसके बाद ही केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई होगी. केजरीवाल की गिरफ्तारी पर देशभर से प्रतिक्रयाएं सामने आ रही हैं. केजरीवाल के पूर्व सहयोगियों की ओर से भी रिएक्‍शन आ रहे हैं. वहीं, दिल्‍ली के आईटीओ और मिंटो रोड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बड़ी तादाद में सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया है. आईटीओ मेट्रो स्‍टेशन को शाम 6 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, मिंटो रोड को भी यातायात के लिए रोक दिया गया है.

दिल्‍ली पुलिस का एक्‍शन प्‍लान
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बड़ी जानकारी दी है. CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने खास एक्शन प्लान तैयार किया है. दिल्ली के DDU मार्ग पर पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किया है. पैरामिलीट्री फोर्स की 6 कम्पनियों को तैनात किया गया है. करीब 500 से ज्यादा दिल्ली पुलिस स्टाफ को तैनात किया गया है. प्रोटेस्ट करने पर प्रदर्शनकारियों को तत्‍काल हिरासत में लेने का निर्देश दिया गया है. वहीं, पुलिस ने Anti Riot वीपन और वॉटर कैनन व्हीकल को भी तैनात किया है. राऊज एवेन्यू कोर्ट, PM हाउस, गृह मंत्री हाउस, BJP हेडक्वार्टर, LG हाउस, ED हेडक्वॉर्टर जैसी जगहों पर अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती की गई है.

Share:

Next Post

प्रिंसेस इस्टेट में किसानों को कब्जा दिलवाने पहुंचे अमले को भूखंड पीडि़तों ने हंगामा कर उल्टे पांव लौटाया

Fri Mar 22 , 2024
पटवारी और तहसीलदार से सांठगांठ कर हुए बड़े जमीनी खेल…मनमर्जी से बना डाली फिल्ड बुक मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कॉलोनाइजर सहित पीडि़तों से मांगे दस्तावेज इंदौर। तमाम सख्त कार्रवाइयों के बावजूद इंदौरी भूमाफियाओं के हौंसले पस्त नहीं हुए, बल्कि सख्ती में ढील मिलते ही फिर नए सिरे से जमीनी खेल में जुट जाते हैं। […]