देश

दिल्ली : जहरीली गैस फैलने का दावा, आंखों में जलन व दम घुटने की शिकायत से मची अफरातफरी

नई दिल्ली। आरके पुरम में बुधवार देर रात एकता विहार स्लम में दम घुटने की शिकायत व आंखों में जलन मचने से अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस को फोन किया गया। पुलिस ने पांच लोगों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देर रात मौके पर पहुंच गए थे। लोगों ने क्षेत्र में जहरीली गैस फैलने का दावा किया है।

पुलिस ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। पुलिस ने बताया कि देर रात जहरीली गैस के संपर्क में आने से आंखों में जलन की शिकायत के बाद पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दमकल विभाग की गाड़ियां, दो एम्बुलेंस और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है।

पुलिस ने बताया कि एकता विहार क्षेत्र में कहीं भी गैस सिलेंडर से आग लगने या कहीं से भी धुआं उठने की शिकायत नहीं आई है। फिर भी जरूरी कार्रवाई की जा रही है। देर रात तक एकता विहार में हड़कंप मचा हुआ था और लोग अपने घरों से बाहर निकले हुए थे।

Share:

Next Post

MBBS में काउंसलिंग से पहले 27 फीसदी OBC Reservation को चुनौती, हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस

Thu Nov 25 , 2021
जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 27 फ़ीसदी ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) का मसला लगातार सरकार के गले की फांस बना हुआ है। एक बार फिर आज 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के खिलाफ लगी याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) ने सरकार को नोटिस जारी किए हैं। अगले कुछ दिनों में MBBS सीटों के […]