उत्तर प्रदेश

चंदौली में प्रखंड प्रमुख चुनाव में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, इटावा में फायरिंग

 चंदौली। उत्तर प्रदेश (UP) के 476 प्रखंडों (Blocks) में आज ब्लॉक प्रमुख के चुनाव (Block chief election) हो रहे हैं । इस दौरान कई जगह झड़प (Clashes) की खबरें हैं । चंदौली (Chandauli) जिले के 4 ब्लॉक के प्रमुख पदों पर भी चुनाव हो रहे हैं । सदर ब्लॉक को छोड़कर बाकी जगह चुनाव शांति पूर्वक चल रहा है, लेकिन सदर ब्लॉक में मतदान के बीच समाजवादी पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं (SP-BJP workers) के बीच तीखी नोकझोंक हो गई ।


सदर ब्लॉक के बाहर दोनों दलों के कार्यकर्ता माहौल गर्म देखकर जमा हो गए । इसे देखते हुए पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा । वहां तनाव की स्थिति बरकार है, लेकिव हालात नियंत्रण में हैं । सपा ने सदर ब्लॉक प्रमुख के लिए पूरी ताकत झोंक दी है । उधर, इटावा के बढ़पुरा ब्लॉक में चुनाव के दौरान फायरिंग की खबरें हैं । वहां कई कई राउंड फायरिंग की गई है । भाजपा विधायक सरिता भदौरिया के सामने SP सिटी ने हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं को हटवाने की गुहार लगाई ।

इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने लखीमपुर खीरी जिले में एक महिला पर कथित रूप से हमला करने, उसके साथ दुर्व्यवहार करने और उसकी साड़ी खींचने की घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और पुरुषों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए लिखा है । आयोग का पत्र मिलने के बाद मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है ।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

Sat Jul 10 , 2021
जम्मू। कश्मीर घाटी के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दो आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन को सेना की 19-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। बता दें कि […]