देश

घर में चल रही थी सफाई, तभी ड्रम से निकला महिला का कंकाल; राज खुला तो उड़े सबके होश

कोलकाता: बागुईआटी में लगातार दो साल से बंद 1 BHK फ्लैट में महिला की लाश मिली है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. शव कंकाल के रूप में परिवर्तित हो गया है. यह शव सीमेंट के लेप से बंद एक बड़े प्लास्टिक ड्रम के अंदर पाया गया है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, चार मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित फ्लैट 2018 में एक नेपाली कपल ने पांच साल के लिए किराए पर लिया था. दो साल पहले, किरायेदारों ने फ्लैट में ताला लगा दिया और चले गए लेकिन किराया देना जारी रखा. इमारत में घर का मालिक नहीं रहता है. यहां केवल किरायेदार रहते हैं. फ्लैट की सफाई के दौरान शव को बाहर निकाला गया.

हालांकि, जब मकान मालिक को पिछले छह महीनों से कोई भुगतान नहीं मिला, तो उसने ताला तोड़ने का फैसला किया, ताकि फ्लैट को साफ कर इसे नए सिरे से किराए पर दिया जा सके. इमारत के मालिक, गोपाल मुखर्जी ने कहा कि दंपती की उम्र 30 के आसपास थी और वे कोविड के दौरान भी फ्लैट में रहते थे, लेकिन 2021 में नेपाल चले गए. सूत्रों ने कहा कि कंकाल के एक हाथ में चूड़ी थी. अवशेष पर नाइटड्रेस थी.


मंगलवार को जब फ्लैट के बाथरूम की सफाई हुई, तो इस दौरान कर्मचारियों ने देखा कि एक बड़े ड्रम का मुंह सीमेंट से बंद था. अंदर से हल्की सी बदबू आ रही है. तुरंत घर के मालिक ने बागुईआटी थाने को सूचना दी. पुलिस ने आकर ड्रम का मुंह खोला और महिला का शव बरामद किया. घर में मिली महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बिधाननगर पुलिस के डिप्टी कमिश्नर बिस्वजीत घोष ने कहा कि हम मकान मालिक द्वारा दिए गए फोन नंबर और बैंकिंग लेनदेन को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं.

Share:

Next Post

PM किसान की 15वीं किस्त जारी, करोड़ों किसानों के खाते में पहुंचे 2000 रुपये

Wed Nov 15 , 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की 15वीं किस्त जारी कर दी है. पीएम आज बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर झारखण्ड में हैं जहां से उन्होंने किसानों को यह तोहफा दिया है. किस्त […]