नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कॉप 26 (Climate Change Conference Cop 26) के दौरान एक अजीब वाकया हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, इस वीडियो में सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) झपकी (taking a nap)लेते नजर आ रहे हैं। लगभग 30 सेकंड के इस वीडियो ने एक नवंबर को जलवायु शिखर सम्मेलन को एक असामान्य कारण से सुर्खियों में ला दिया है।
Biden appears to fall asleep during COP26 opening speeches pic.twitter.com/az8NZTWanI
— Zach Purser Brown (@zachjourno) November 1, 2021
वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है जब दक्षिण अफ्रीका के कार्यकर्ता एडी नडोपु (South African activist Eddie Ndopu) का एक रिकॉर्ड किया गया संदेश जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन (Climate Change Conference Cop 26) के दूसरे दिन चलाया जा रहा था, इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को नींद आ गई।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि उन्हें नींद आ रही है और वह आंखें बंद करके झपकी लेने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी आंखें तब तक बंद रहती हैं जब तक कि एक अधिकारी उनके पास आकर उनके कान में कुछ कहता है। राष्ट्रपति बाइडन अधिकारी की बात को सुनते हैं और जरूरी निर्देश देते हैं। इसके बाद जैसे ही नदोपु का संदेश समाप्त होता है, राष्ट्रपति बाइडन ताली बजाते हैं और अपनी आंखों को मलते हैं।
बाइडन का झपकी लेने वाला यह वीडियो वायरल हो जाने के बाद यूजर्स उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि वे जलवायु परिवर्तन के बारे में गंभीर नहीं थे। एक यूजर्स ने लिखा कि यह उनकी उम्र का असर है तो वहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ग्लोबल वार्मिंग को लेकर बाइडन का मजाक उड़ाया। Share:
