बड़ी खबर

छह माह से बंद श्रद्धालुओं के लिए आज खुलेगा कामाख्या मंदिर

गुवाहाटी । राजधानी के नीलाचल पहाड़ पर स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ कामाख्या धाम दर्शनार्थी व श्रद्धालुओं के लिए फिर से आज यानि रविवार को खोल दिया जाएगा। कामाख्या देवालय प्रबंधन समिति ने जारी एक एक बयान में इस बात की जानकारी दी है। देवालय प्रबंधन समिति ने भक्तों के लिए देवालय परिसर के द्वार खोलने का फैसला किया है। यानी आज रविवार को मंदिर कपाल खोल दिये जाएंगे।

आज से श्रद्धालु मंदिर की परिक्रमा कर सकेंगे। हालांकि, आंतरिक गर्भगृह बंद रहेगा। यह फैसला कामाख्या देवालय प्रबंधन समिति व जिला प्रशासन के साथ चर्चा के अनुसार लिया गया है। मंदिर खोलने के बाद भी श्रद्धालुओं, दर्शनार्थी व अन्य लोगों को सरकार के दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करना होगा।

कामाख्या देवालय काम्प्लेक्स का गेट आज सुबह 08 बजे खुलेगा और सूर्यास्त तक खुला रहेगा। हालांकि, नवरात्र व दुर्गा पूजा के दौरान समय बदला जा सकता है। मंदिर में प्रवेश करने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा कई नियम व गाइड लाइन जारी किए गये हैं। श्रद्धालुओं को निचले कामाख्या यानी नर्सरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में कोविड-19 के टेस्ट से गुजरना होगा।

कहा गया है कि जिन्होंने पिछले तीन दिनों के भीतर कोविड-19 का परीक्षण किया है वे अपनी रिपोर्ट दिखाने के बाद मंदिर के दर्शन के लिए यात्रा कर सकते हैं। हिल टॉप पर पहुंचने के बाद उन्हें अपना रिपोर्ट सुरक्षाकर्मियों को दिखानी होगी। इसके बाद ही वे आगे बढ़ पाएंगे। फिर उन्हें छिन्नमस्ता/ कामेश्वर मंदिर के सामने स्थित अन्न क्षेत्र कार्यालय से प्रवेश पत्र इकट्ठा करना होगा और देवालय परिसर में आगे बढ़ना होगा।

श्रद्धालुओं को इसके बाद मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटेशन चेंबर से गुजरते हुए आगे बढ़ना होगा। प्रत्येक भक्तों को इसके लिए 15 मिनट समय दिया जाएगा। मंदिर में प्रवेश के लिए मास्क होना बेहद जरूरी है। बिना मास्क के कोई मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएगा। साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के लिए बीते 20 मार्च से नालाचल पहाड़ पर स्थित विख्यात शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर को बंद रखा गया था।

Share:

Next Post

बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, सोनिया-मनमोहन समेत 30 नेताओं का नाम

Sun Oct 11 , 2020
नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ ही राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा समेत 30 नेताओं को जगह दी गई है। सूची में कांग्रेस शासित […]