व्‍यापार

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 225 अंक उछला

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज कारोबार के दौरान बॉम्बे स्‍टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 224.93 अंक यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 38,407.01 पर और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 52.35 पॉइंट यानी 0.46 फीसदी ऊपर 11,322.50 पर बंद हुआ। गौरतलब है कि कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी बीएसई 141.51 अंक ऊपर 38,182.08 पर और निफ्टी 60.65 पॉइंट ऊपर 11,274.70 पर बंद हुआ था।

आज बाजार बंद होने पर बीएसई का मार्केट कैप 152 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं, आज कारोबार के दौरान 2,919 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,600 कंपनियों के शेयर बढ़त में रही, जबकि 1,160 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही। इसके साथ ही 202 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 58 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रही। इसके अलावा 438 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 198 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा।

भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर हुआ बंद

भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले 12 पैसे की मजबूती के साथ 74.78 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

मुद्रा बाजार के जानकारों के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार में लगातार बढ़त और अमेरिकी तथा यूरोपीय बाजार में गिरावट से भारतीय रुपया मजबूत हुआ वहीं अमेरिकी डॉलर कमजोर रहा ।

आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया सात पैसा मजबूत होकर 74.83 रपये प्रति डालर पर खुला। उसके बाद यह और मजबूत होता हुआ अंत में कारोबार की समाप्ति पर 74.78 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। सोमवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.90 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा बाजार में डीलरों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजार और रिणपत्र में विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला। शेयर बाजारों के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी कोषों ने भारतीय पूंजी बाजार में 302.88 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारी वर्षा से बदरीनाथ हाइवे 7 स्थानों पर रहा बंद, भारी मशक्कत के बाद खुला

Tue Aug 11 , 2020
गोपेश्वर। चमोली जिले में सोमवार की रात्रि को हुई भारी वर्षा के कारण बदरीनाथ हाइवे सात स्थानों पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण बाधित हो गया था, जिसे आज दोपहर बाद खोल दिया गया है। हालांकि गोपेश्वर मंडल मोटर मार्ग देवलधार के पास अवरुद्ध चल रहा है। गोपेश्वर नगर क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति करने […]