बड़ी खबर

देशभर में जमकर बरस रहे बादल, आज दिल्ली-मुम्बई समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश (Heavy rain) हुई। इसके कारण मौसम विभाग को कुछ राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट (Red and orange alert in some states) जारी करना पड़ा है। वहीं गोवा में बाढ़ के पानी में बहने से एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में रात भर मध्यम से भारी बारिश हुई और मौसम विभाग ने शहर में और भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के बारिश के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को आधी रात के बाद बारिश की तीव्रता बढ़ गई और पिछले 12 घंटों में 40 मिमी से 70 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। बीएमसी के एक प्रवक्ता के अनुसार आईएमडी के मुंबई केंद्र ने भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। उधर मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के सभी आठ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई। एक अधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र में अभी कम बारिश हुई है।


दिल्ली में अभी होती रहेगी भारी बारिश
दिल्ली में गुरुवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हो गया। अधिकारियों के मुताबिक भारी बारिश के चलते लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के नियंत्रण कक्ष को राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में जलभराव होने की कई शिकायतें मिलीं। जिन इलाकों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं, उनमें बुराड़ी में कौशिक एन्क्लेव, वजीराबाद से तिमारपुर जाने वाला मार्ग और मंडोली रोड का इलाका शामिल है। दिल्ली की यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ”चिल्ला बॉर्डर के पास नोएडा गेट की चल रही मरम्मत के काम के कारण अक्षरधाम से नोएडा (उत्तर प्रदेश लिंक रोड) की ओर जाने वाले मार्ग पर लगभग पांच दिनों तक यातायात जाम की समस्या रहेगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।”

वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और इसके निकटवर्ती इलाकों में आगामी कुछ दिनों के दौरान और बारिश होने का अनुमान जताया है। मॉनसून की इस बारिश के कारण केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के 36 निगरानी केंद्रों में से 31 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दोपहर 12 बजे ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार
जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मौसम कार्यालय ने 7 जुलाई को छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने और आठ से नौ जुलाई को जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश या बौछार पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर सुबह के समय मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है।

हिमाचल में एक सप्ताह सुस्त रहने के बाद मानसून फिर सक्रिय
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सुस्त रहने के बाद मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा गुरुवार को जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में पांच दिनों तक भारी बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में अभी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। उन्होंने पर्यटकों सहित आम लोगों से आग्रह किया है वह नदी-नालों की ओर न जाएं ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

अचानक नदी में पानी बढ़ने से ट्रैक्टर और ट्राली बही
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र में अचानक एक पहाड़ी नदी में बाढ़ आ जाने से रेत उत्खनन कर रहे लोगों की ट्रैक्टर और ट्राली बह गई। इस दौरान कई लोग भागकर किनारे आ गए। पाटी के थाना प्रभारी आर के लोवंशी ने बताया कि अचानक वेणी नदी में पहाड़ों में हुई बारिश का तेज पानी आने के चलते वहां रेत उत्खनन कर रहे कई श्रमिक भाग खड़े हुए। उन्होंने कहा कि एक ट्रैक्टर और एक ट्राली इस तेज बहाव में बह गए, जिन्हें कुछ दूरी पर नदी से निकाल लिया गया।

Share:

Next Post

टाइटन पनडुब्बी हादसे के बाद ओशनगेट कंपनी ने निलंबित किए सभी खोजी अभियान

Fri Jul 7 , 2023
लंदन (London)। टाइटन पनडुब्बी हादसे (Titan Submarine Tragedy) के बाद अमेरिका स्थित कंपनी ओशनगेट (US based company Oceangate) ने अपने सभी खोजी अभियान और वाणिज्यिक कार्यों को निलंबित (Suspend all search operations and commercial operations) कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट ने गुरुवार को यह जानकारी दी। टाइटनपनडुब्बी अटलांटिक महासागर में अप्रैल 1912 में डूबे […]