देश

CM अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर लगाया ये बड़े आरोप

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह विभिन्न राज्यों में विपक्षी सरकारों को अस्थिर करने के लिये केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

केरल में आगामी विधानसभा चुनावों के लिये ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए गहलोत ने यहां कहा कि लोगों के कड़े विरोध की वजह से राजस्थान इससे उबर पाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा लोकतंत्र को “बर्बाद” कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भगवा दल “कांग्रेस मुक्त भारत” का लक्ष्य बना रहा है जिसका विरोध किया जाना चाहिए। दो अन्य एआईसीसी पर्यवेक्षकों- गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फलेरियो और कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर- के साथ यहां पहुंचे गहलोत ने शनिवार सुबह यहां विधायकों व सांसदों से मुलाकात की। एआईसीसी नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन का एकमात्र पैमाना उनकी योग्यता है।

Share:

Next Post

INDORE : कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़ी गाडिय़ों पर चढ़ी, दो छात्र हिरासत में

Sun Jan 24 , 2021
पाटनीपुरा पर देर रात बड़ा हादसा टला इन्दौर। पाटनीपुरा चौराहे पर कल देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। तेज गति से आ रही एक कार का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह सडक़ किनारे खड़ी गाडिय़ों में जा घुसी। कार सवार छतरपुर और दमोह के बताए जा रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में […]