देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया नमन

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने महात्मा गांधी और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती (Birth anniversary of Mahatma Gandhi and the country’s second Prime Minister Lal Bahadur Shastri) पर उन्हें नमन किया। निवास स्थित सभागार में मुख्यमंत्री श्री चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर यूपीएससी में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त भोपाल की जागृति अवस्थी भी साथ थीं।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। गांधी जी का दर्शन सत्य का प्रयोग था, जिसने अहिंसा को अस्त्र बनाकर विश्व को नया दर्शन औऱ सिद्धांत दिया। हम सभी गांधी जी के विचारों को आत्मसात कर उनके दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लें।

श्री चौहान ने सरलता और सादगी की प्रतिमूर्ति, विनम्रता के पर्याय, भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि “जय जवान-जय किसान” का उदघोष कर शास्त्री जी ने देश में नई चेतना और ऊर्जा का संचार किया था।

Share:

Next Post

PM मोदी गांधी के रास्ते पर चलकर सरकार चला रहे हैं : CM

Sat Oct 2 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि गांधी जी भारत की आत्मा है, उनके विचार भारत के विचार हैं, जो भौतिकता की अग्नि में दग्ध मानवता को शांति का दिग्दर्शन कराते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गांधी जी के रास्ते पर चलकर सरकार चला रहे हैं। स्वच्छता के […]