बड़ी खबर

मुख्यमंत्री पौने तीन करोड़ हरियाणवियों की सुरक्षा नहीं कर सकते तो उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं : कुमारी शैलजा


चंडीगढ़ । कांग्रेस की महासचिव (Congress General Secretary) कुमारी शैलजा (Kumari Shailja) ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री (If CM) पौने तीन करोड़ हरियाणवियों की सुरक्षा नहीं कर सकते (Cannot Protect 2.75 Crore Haryanvis) तो फिर उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है (He has No Right to Remain in Power) । उन्हें तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए। जनता जिसके हाथों में खुद को सुरक्षित महसूस करती होगी, उसे चुन लेगी। प्रदेश की जनता ने इन्हें इस उम्मीद के साथ सत्ता सौंपी थी कि संकट के समय उनकी जान-माल की रक्षा करेंगे।


मीडिया को जारी बयान में कुमारी शैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान किसी भी हरियाणवी को स्वीकार नहीं है, कि हर व्यक्ति की सुरक्षा न पुलिस और न ही आर्मी कर सकती है, जबकि हकीकत तो यह है कि पौने तीन करोड़ हरियाणवियों की सुरक्षा की जिम्मेदार प्रदेश सरकार है। यह प्रदेश सरकार को देखना है कि वह अपने नागरिकों को कैसे सुरक्षित रख पाती है और कानून व्यवस्था के प्रति उनमें कितना विश्वास पैदा कर पाती है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर 9 साल के साल के बाद अब मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि वे प्रदेश के लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते तो उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी है। यहां रह रहे लोगों की सुरक्षा और भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का इन्हें कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री का बयान हरियाणा के भविष्य से खिलवाड़ करने जैसा है।

कुमारी शैलजा ने कहा कि यदि 9 साल के शासन के दौरान प्रदेश सरकार बिना किसी विवाद के पुलिस की एक भी भर्ती नहीं कर पाई है। जब भी इन्होंने पुलिस की भर्ती की तो इनकी गलतियों, लिस्टों में हेराफेरी, भर्ती के दौरान प्रक्रिया व भर्ती नियम बदलने की वजह से वह हाईकोर्ट में जाकर अटक गई। इस सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि उसने प्रदेश के पुलिस बल की संख्या में कितना इजाफा किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरा प्रदेश आज बिगड़ी कानून-व्यवस्था लेकर भयभीत है। जबकि मुख्यमंत्री अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं। ऐसे में जब उनसे प्रदेश नहीं संभल रहा तो फिर कुर्सी से क्यों चिपके हुए हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से त्यागपत्र देना देना चाहिए। इसके बाद जनता खुद तय कर लेगी कि प्रदेश की कमान किन हाथों में सौंपनी है।

Share:

Next Post

दूध वाहन खराब होने से इंदौर के शास्त्री ब्रिज पर रेंगता रहा ट्रैफिक

Thu Aug 3 , 2023
इंदौर (Indore)। इंदौर के सबसे व्यस्त शास्त्री ब्रिज (Shastri Bridge) पर सुबह एक दूध वाहन के खराब होने के चलते शाम तक शास्त्री ब्रिज के एक ओर का ट्रैफिक (traffic) रेंगता रहा। इस दौरान वाहन चालक इस ब्रिज पर घंटों जाम में उलझे रहे। शाम में यातायात पुलिस (Traffic police) ने दूध वाहन को हटवाया, […]