इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने शनिवार को इंदौर (Indore) में प्रदेश की जनता बड़ा तोहफा दिया. सीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. इसी दिशा में निर्णय लेते हुए बहनों को मिलने वाले 33 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया है. मध्य प्रदेश देश में पहला राज्य बना है जो बहनों को शासकीय सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण दे रहा है.
सीएम ने कहा कि आज इंदौर से प्रदेश की 1 करोड़ 29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1250 रुपये की नवम्बर माह की किस्त भेजी जा रही है. 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1573 करोड़ दी जाएगी. साथ ही साथ सिलेंडर रिफिल के लिये 26 लाख बहनों को 55 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे. 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 333 करोड़ रुपये की राशि भी खाते में डालेंगे. दिव्यांगों को लैपटॉप, मोट्राइज्ड ट्राइसिकल सहित अन्य सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved