देश

CM मोहन यादव नीमच से सीधा राजस्थान रवाना होंगे, पुष्कर में बेटे की शादी की रस्में शुरू

डेस्क: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज नीमच दौरे पर रहेंगे और उसके बाद वो सीधे नीमच (Neemuch) से राजस्थान के पुष्कर (Pushkar) जाएंगे. जानकारी के मुताबिक CM मोहन यादव के बेटे वैभव यादव (Vaibhav Yadav) का शादी समारोह (wedding ceremony) है. ऐसे में पुष्कर में शादी समारोह में VVIP और VIP लोगों का आना जाना लगा रहेगा.


जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के बेटे वैभव यादव की शादी 23 और 24 फरवरी को पुष्कर के एक रिजॉर्ट में होगी. बताया जा रहा है कि आज ही वर और वधू 23 फरवरी को 12 बजे पुष्कर पहुंचेंगे. जहां हल्दी कार्यक्रम का आयोजन होगा, और 24 तारीख को शादी की जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट में छपी एक खबर के मुताबिक हरदा के रोल गांव से मोहन यादव के समधी सतीश यादव उनकी बेटी और परिवार के सदस्य पुष्कर पहुंचेंगे. वहीं 24 तारीख शादी के दिन VVIP और VIP शामिल होंगे. संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत भी शामिल हो सकते हैं.

Share:

Next Post

गांव की कम पढ़ी-लिखी और गरीब 12 महिलाओं के बैंक अकाउंट्स से करोड़ों का ट्रांजेक्शन, ED ने भेजा नोटिस

Fri Feb 23 , 2024
रांची: ईडी ने झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत टाटीझरिया ब्लॉक की रहने वाली 12 महिलाओं को नोटिस भेजा है। इन महिलाओं के बैंक अकाउंट से करीब 3.90 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। झरपो नामक गांव की रहने वाली सभी महिलाएं कम पढ़ी-लिखी और गरीब हैं। दरअसल, उनके नाम जब कई पन्नों वाला नोटिस पहुंचा […]