इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

CM मोहन यादव का कल इंदौर में रोड शो, एलिवेटेड कॉरिडोर का करेंगे शिलान्यास

इंदौर (Indore)। बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) का इंदौर में रोड शो (Road show in Indore) होगा। वे यहां बड़ा गणपति से लेकर राजवाड़ा तक (From Bada Ganpati to Rajwada) आयोजित किये जा रहे रोड शो में शामिल होंगे। इसके अलावा एलआईजी चौराहे से नवलखा चौराहे तक बनाए जा रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे। स्क्रेप से बनी राममंदिर की प्रतिकृति को देखने वे विश्राम बाग भी जाएंगे। दस साल बने बीआरटीएस के साढ़े छह किलोमीटर हिस्से में केंद्रीय सड़क निधि योजना के तहत एलआईजी चौराहे से नवलखा चौराहे एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा रह है। जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किया जाएगा।

इस एलिवेटेड ब्रिज की लंबाई 6.70 किलोमीटर, चौड़ाई 15.50 मीटर एवं भू-तल से पुल की ऊंचाई 10 मीटर प्रस्तावित है। इसकी कुल लागत 350 करोड रुपए है। इस एलिवेटेड ब्रिज की एक भुजा गिटार चौराहे पर एक भुजा गीता भवन चौराहे पर मधुमिलन चौराहे की तरफ होगी। इसी प्रकार एक भुजा शिवाजी वाटिका चौराहे पर पीपल्याहाना की तरफ प्रस्तावित है। एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण दो साल में पूरा होगा। मुख्यमंत्री यादव शाम चार बजे इंदौर पहुंचेगे।


बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक रोड शो में भी वे भाग लेंगे। वे एक खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन करेंगे। उनके स्वागत के लिए जगह-जगह मंच लगाए गए है। अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा मंडलों को स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है। राजवाड़ा पर वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

Share:

Next Post

राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार दलित नेता बना प्रतिपक्ष, कांग्रेस ने टीकाराम जूली को किया नियुक्त

Tue Jan 16 , 2024
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) ने टीका राम जूली को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया (Tika Ram Julie appointed leader of opposition) है। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) ने टीका राम जूली की नियुक्ति के आदेश जारी किए। भाजपा सरकार (BJP government) के गठन के बाद से नेता प्रतिपक्ष […]