भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

कमलनाथ के चुनाव लूटने वाले बयान पर सीएम शिवराज ने दिया करारा जवाब

निवाड़ी। भाजपा (BJP) ने हमेशा से समरसता की राजनीति की है। भाजपा (bjp) विकास के लिए राजनीति में आई है। भाजपा सरकार का एक ही लक्ष्य और उद्देश्य है प्रदेश के लोगों का उत्थान और विकास। हम समरसता (harmony) को लेकर काम कर रहे हैं। सामान्य वर्ग के लिए आयोग का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) जी ने सामान्य वर्ग के निर्धन लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण सहित सभी उत्थान की योजनाओं के प्रति हम प्रतिबद्ध है। अनुसूचित जाति और जनजाति के भाई बहनों को भी सर्वांगीण विकास के रास्ते पर लाने के लिए तमाम योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कही। वे निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में विकास समागम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने विकास समागम कार्यक्रम का कन्या पूजन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत शुभारंभ किया।



जो वादे किए थे अब उन्हें पूरा करना है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने उपचुनाव के दौरान जो वादे किए थे अब उन्हें पूरा करने का समय आ गया है। भाजपा वह पार्टी नहीं है, जो मतलब निकल गया तो गायब हो जाए, पहचाने नहीं। हम तो वे हैं जो वादा करते हैं तो उसे हर हाल में पूरा भी करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ कह रहे थे कि भाजपा ने पृथ्वीपुर की जनता को लूट लिया। क्या शिवराज सिंह चौहान लूटेरा है, जो उन्होंने पृथ्वीपुर को लूटा है। पृथ्वीपुर की जनता स्वाभिमान और शान से जीने वाली जनता है। वह एक समय भूखी रह लेगी, लेकिन अपनी शान को नीचा नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथ्वीपुर से डाकुओं के आतंक का खात्मा किया है औैर अब यहां पर विकास की गंगा बहाएंगे। यहां पर अब जनता का राज चलेगा, सबको न्याय मिलेगा। लोगों की सेवा होगी।

अच्छा काम करने वालों का होगा सम्मान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो भी अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से बेहतर कार्य करेगा उसको सम्मानित किया जाएगा, लेकिन जो अधिकारी-कर्मचारी गड़बड़ी करेगा उसको नौकरी करने लायक नहीं छोड़ा जाएगा। अब योजनाओें में गड़बड़ियां बिल्कुल नहीं चलेगी। मुख्यमंत्री ने मंच से अधिकारियों को कहा कि अब गांव-गांव में शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जाए औैर उनका निराकरण किया जाएगा। इसके लिए कमिश्नर, कलेक्टर, विधायक एवं संगठन के पदाधिकारी भी साथ रहे। लोग छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर आवेदन देते हैं। अब ऐसी समस्याओं का निराकरण उनके गांव में ही हो।

सबको मिलेगी रहने के लिए जमीन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति बिना जमीन के नहीं रहेगा। हर व्यक्ति को रहने के लिए जमीन दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना बनाई गई है। इस योजना की शुरूआत जवाहरपुरा से हो रही है। इसमें ऐसे परिवार जो संयुक्त रूप से रह रहे हैं, लेकिन उनके पास छोटा सा मकान है और परिवार बड़ा है तो उस घर में रहने वाले हर परिवारों को प्लाट दिया जाएगा। इसमें वह अपना मकान बना सकेगा और अपने परिवार के साथ रह सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी गरीब को बिना मकान एवं प्लाट के नहीं रहने दिया जाएगा। हर व्यक्ति के पास खुद की जमीन होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार फिर से उन योजनाओें को शुरू कर रही है, जो कांग्रेस शासनकाल में बंद कर दी गई थी। अब किसी गरीब की दुर्घटना होने पर उसे दो लाख की मदद दी जाएगी और उसकी मौत पर परिवार को चार लाख की मदद दी जाएगी। किसी गरीब के अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद भी शुरू की जा रही है।

भाजपा पृथ्वीपुर के विकास के लिए प्रतिबद्ध : विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने निवाड़ी के पृथ्वीपुर में विकास समागम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पृथ्वीपुर में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने के लिए क्षेत्र की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ विधायक बनाने का उपचुनाव नहीं था यह चुनाव पृथ्वीपुर को भयमुक्त और विकासयुक्त बनाने का चुनाव था। यहां की जनता ने भाजपा को जिताकर विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा उसे साकार किया है। इस क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। हम सब मिलकर पृथ्वीपुर में विकास का रिकार्ड बनायेंगे।

कमलनाथ लगातार कर रहे जनता का अपमान
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कमलनाथ अहंकार में डूबे हुए है। वे अनर्गल बयानबाजी कर जनता का अपमान कर रहे हैं। कमलनाथ ने कहा था रैगाँव की जनता बिकी नहीं बाकी बिक गए। पृथ्वीपुर की जनता से मैं पूछना चाहता हूं क्या पृथ्वीपुर की जनता बिकाऊ है। पृथ्वीपुर की जिस जनता ने श्री शिशुपाल यादव को प्रचंड बहुमत देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत किए हैं, कमलनाथ ने उस जनता का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने रैगांव में कहा था कि यह जीते नहीं बल्कि लूटा है, कमलनाथ जी आपको बताना चाहता हूं, हां हमने लूटा है। जिन गुंडों ने पृथ्वीपुर में अपराधीकरण बना कर रखा था उन गुंडों का अधिकार हमने लूटा है। मध्यप्रदेश की धरती पर अब अपराधी सिर नहीं उठा सकेंगे क्योंकि यहां पर भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड की जनता ने भाजपा को जिताया है लेकिन कमलनाथ उस जनता का अपमान कर रहे हैं। भाजपा का कार्यकर्ता और यहां की जनता कमलनाथ को जवाब देगी। कार्यक्रम को प्रदेश सरकार के मंत्री श्री गोपाल भार्गव, डॉ. प्रभुराम चौधरी, श्री भारतसिंह कुशवाह एवं विधायक डॉ. शिशुपपाल यादव ने भी संबोधित किया।

ये दी मुख्यमंत्री ने सौगात
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पृथ्वीपुर में आयोजित विकास समागम कार्यक्रम में कई सौगातें भी दीं। मुख्यमंत्री ने पृथ्वीपुर में सीएम राइज स्कूल खोलने की घोषणा की। यह स्कूल 18 करोड़ की लागत से तैयार होगा। इसी तरह सड़क निर्माण, जैरोन में नाला निर्माण, अंबेडकर भवन निर्माण, बस स्टैंड निर्माण, पृथ्वीपुर में राधा सागर तालाब का सौंदर्यीकरण, बिघौड़ा को तहसील बनानार, पृथ्वीपुर के तिराहा-चौराहा का सौंदर्यीकरण के अलावा कई गांवों में आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन, खेल मैदान में समतलीकरण, जामनी नदी पर पुल निर्माण सहित कई अन्य सौगातों की घोषणा की। इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश चौधरी, प्रदेश महामंत्री श्री हरिशंकर खटीक, प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव, विधायक श्री अनिल जैन, श्री राहुल सिंह, श्री राकेश गिरी, निवाड़ी जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश अयाची, टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष श्री अमित नूना, पूर्व विधायक श्रीमती अनीता नायक, जिला प्रभारी श्री मुन्ना भदौरिया, श्री पर्वत सिंह अहिरवार, श्री गणेश नायक, श्री ओमप्रकाश रावत, श्री अनिल पांडे, श्री मनीष जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।

Share:

Next Post

केन्‍द्र सरकार ड्रग्स की निजी खपत को अपराध से मुक्त करने पर कर रही विचार : रिपोर्ट

Fri Nov 12 , 2021
नई दिल्ली । केंद्र सरकार कम मात्रा में नशीले पदार्थों (Narcotics), ड्रग्स (Drugs) की निजी खपत को अपराध से मुक्त या डिक्रिमिनलाइज करने पर विचार कर रही है. खबर है कि बुधवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस बात पर शीर्ष सरकारी विभागों में आम सहमति बनी है. बता दें कि NDPS एक्ट […]