भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

CM शिवराज ने देखी जंबूरी मैदान की व्यवस्थाएं, उतरते समय BJP जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी मंच से गिरे, अस्‍पताल में भर्ती

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज भोपाल के जंबूरी मैदान (Jamboree Maidan) का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 15 नवंबर के भोपाल प्रवास में जनजातीय गौरव दिवस की सभा और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तैयारियों की जानकारी दी।
इसी दौरान उनके साथ सांसद विष्णु दत्त शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, संगठन मंत्री सुहास भगत, विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा और पूर्व महापौर आलोक शर्मा मौजूद थे। साथ ही भाजपा के भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी भी थे, जो मंच से नीचे उतरते समय अचानक गिर गए। इससे उन्हें चोंटें आईं। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
बता दें कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 15 नवंबर के भोपाल प्रवास में जनजातीय गौरव दिवस की सभा और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया । मुख्यमंत्री ने सभा स्थल, मंच, विशिष्ट व्यक्तियों और आमंत्रित जनजातीय समुदाय की बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हुए सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बंसल हॉस्पिटल जाकर भोपाल जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से पचौरी के बेहतर उपचार के संबंध में चर्चा की।

 

Share:

Next Post

डाइट में करें इन मसालों को शामिल, कई परेशानियों से दूर

Fri Nov 12 , 2021
  नई दिल्ली। भारतीय रसोई कई कामोत्तेजक मसालों (Indian kitchen many aphrodisiacs) का खजाना है। रसोईघर (kitchen) में मौजूद मसालों को डाइट (diet) में शामिल करके आप अपनी कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। कई शोध भी इस बात को साबित कर चुके हैं कि गर्म मसालों (hot spices) के सेवन से न सिर्फ […]