बड़ी खबर

यूपी में हिंसा के बाद एक्शन में CM योगी, 13 एफआईआर, 255 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

नई दिल्ली । जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को यूपी (UP) समेत तीन राज्यों में हिंसा (violence) भड़कने की घटना से सरकार अलर्ट मोड पर है. घटना के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस-प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. यूपी में हिंसा मामले में 9 जिले में 13 एफआईआर (FIR) दर्ज की गईं. जबकि 255 आरोपियों की गिरफ्तारी (arrest) हुई. पश्चिम बंगाल के हावड़ा हिंसा में 53 आरोपियों को 14 दिन की जेल भेजा गया है. मुर्शिदाबाद हिंसा में भी पुलिस छापेमारी कर रही है. इसी तरह, झारखंड में भी पुलिस ने सुबह से सख्ती बढ़ा दी. सड़कों पर निकलने वालों को हिरासत में लेने का आदेश दिया गया है.

यूपी: 9 जिलों में 13 FIR, 255 आरोपियों की गिरफ्तारी
यूपी के 9 जिले प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, अंबेडकरनगर, हाथरस, अलीगढ़, जालौन और खीरी में शुक्रवार को हिंसा हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कुल 13 एफआईआर दर्ज की है और 255 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. डीजीपी कार्यालय के मुताबिक, फिरोजाबाद में एक एफआईआर दर्ज हुई और अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इसी तरह, अलीगढ़ में एक एफआईआर और 3 की गिरफ्तारी, हाथरस में एक एफआईआर और 50 की गिरफ्तारी, मुरादाबाद में एक एफआईआर, 27 की गिरफ्तारी, अंबेडकरनगर में एक एफआईआर, 28 की गिरफ्तारी, सहारनपुर में 3 एफआईआर, 64 की गिरफ्तारी, प्रयागराज में 3 एफआईआर और 68 की गिरफ्तारी की हुई है. जबकि लखीमपुर खीरी और जालौन में एक-एक एफआईआर दर्ज हुई है. देर शाम तक जालौन में 3 गिरफ्तारी हुईं. लेकिन लखीमपुर खीरी में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. ये आंकड़ा आज यानी शनिवार रात 8 बजे तक का है.


सहारनपुर: 64 अरेस्ट, दो आरोपियों के घर बुलडोजर पहुंचा
सहारनपुर हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक कुल 64 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपियों के अवैध निर्माण गिराए जा रहे हैं. जिला प्रशासन दोनों आरोपियों के घरों पर बुलडोजर लेकर पहुंच गया है. आरोपियों की पहचान अब्दुल वकीफ पुत्र बिलाल खाता खेड़ी, मुजमिल पुत्र अस्मत राहत कॉलोनी 62 रोड के रूप में हुई है. प्रशासन ने इनके अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया है. सहारनपुर के एसएसपी ने बताया कि थाना कोतवाली के जामा मस्जिद मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाया जाएगा.

प्रयागराज: 64 आरोपियों को सेंट्रल जेल, 4 नाबालिग बाल संप्रेक्षण गृह भेजे
प्रयागराज हिंसा मामले में थाना खुल्दाबाद और करेली में 29 गंभीर और कठोरतम धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. 70 उपद्रवी नामजद थे. 24 घंटे के भीतर कुल 68 आरोपियों को हिरासत में लिया गया. बाद में आरोपियों को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. 68 में से 4 आरोपी नाबालिग पाए गए. कोर्ट ने 64 उपद्रवियों को सेंट्रल जेल नैनी भेजने के आदेश दिए हैं. जबकि, शेष 4 नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जा रहा है. गिरफ्तार सभी लोगों के घरों की तलाशी ली जा रही है. जिसका निर्माण अवैध पाया जाएगा, उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा. साथ ही अटाला क्षेत्र में चल रही बिरयानी और अन्य खाने-पीने की दुकानों को भी चिह्नित किया जा रहा है. वहीं, हिंसा की घटना के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद के राजनीतिक सहयोगी सिराज तालिब ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. सिराज ने कहा कि साजिश के तौर पर मोहम्मद जावेद को फंसाया गया है. जबकि दंगा करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जावेद समाज को जोड़ने वाले व्यक्ति हैं. वह खुद शांति बनाने की बात कर रहे थे तो वह कैसे अपराधी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस के पास में सबूत हैं तो पब्लिक में पेश करें.

रांची: शहर में कल 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी
रांची जिला प्रशासन ने हिंसा के बाद सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. शहर में 12 जून की सुबह तक इंटरनेट सस्पेंड रखा जाएगा. लोग बिना इंटरनेट के परेशान देखे जा रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे सूर्य मंदिर पर हमला हुआ था. मंदिर परिसर में 4 पेट्रोल बम फेंके गए थे. तब मंदिर के पुजारी और उनका परिवार अंदर सो रहा था.

मुर्शिदाबाद: बेलदंगा इलाके में इंटरनेट बंद
प. बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलदंगा इलाके में स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते अस्थाई तौर नर इंटरनेट बंद किया गया है. यहां हमला मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बताते हैं कि यहां एक लड़की की फेसबुक पोस्ट के बाद हिंसा भड़की थी और भीड़ ने पथराव और तोड़फोड़ की थी. सूत्रों के मुताबिक बेलडांगा की रहने वाली लड़की ने हावड़ा में हुई हिंसा पर एक फेसबुक पोस्ट किया था. इसके बाद पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया. मगर प्रदर्शनकारी बेलडांगा थाने पहुंच गए और लड़की को दिखाने की मांग करने लगे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि लड़की को बेहरामपुर भेज दिया है. इसी बात पर कहासुनी के बाद थाने पर पथराव शुरू हो गया. आरोप है कि बम भी फेंके गए. घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था.

हावड़ा हिंसा में 53 आरोपियों को 14 दिन की जेल
हावड़ा पुलिस की तरफ से बताया गया कि शुक्रवार की घटना में कुल 53 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस के साथ मारपीट करने, सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने, पुलिस कार्य में बाधा डालने और लूटपाट और आगजनी करने, मारपीट और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अशांति फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है. इसमें संकराईल इलाके से 21 लोग, पांचला से 5, डोमजूर से 18, राजापुर से 6 और उल्बेरिया से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों को आज हावड़ा जिला अदालत और उलूबेरिया अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को 14 दिनों की जेल भेजा गया है.

महाराष्ट्र: सोलापुर में दंगा भड़काने पर केस दर्ज
सोलापुर में AIMIM के शहर अध्यक्ष फारूक शाब्दी समेत कई लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. इन पर आरोप है कि निर्धारित नियमों का उल्लंघन कर रैली में दंगा करवाया गया है. पुलिस के मुताबिक, जिन पर केस हुआ है, उनमें फारूक शाब्दी, पूर्व नगरसेवक रियाज हुंडेकरी, पूर्व नगर सेवक गाजी जहांगीरदार, सलीम सैयद, कमरुल शेख, रसूल पठान, अबू हुसैन सैयद, पालेखन पठान, हरीश कुरैशी, रमिज सैयद का नाम शामिल है. आरोपियों के खिलाफ धारा 143, 147, 188, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम 1984 की धारा 3 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की 135 के तहत केस दर्ज किया है.

दिल्ली: जामा मस्जिद मामले में जल्द होगी प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी
दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन मामले में पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों की पहचान की. इनकी जल्द गिरफ्तारी होगी. डीसीपी सेंट्रल स्वेता चौहान ने कहा कि हमने इस मामले में धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है. बिना परमिशन के प्रदर्शन किया गया था. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को कुछ वॉट्सएप मैसेज की भी जानकारी मिली है. आगे जांच के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं.

Share:

Next Post

राजस्थान : झालावाड़ जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, CM गहलोत ने जताया दुख

Sun Jun 12 , 2022
झालावाड़ । राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ जिले (Jhalawar) के असनावर क्षेत्र में नेशनल हाइवे 52 पर डाक पार्सल वाहन की भिड़ंत कार और बाइक के साथ हो गई. इस हादसे (accidents) में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल (Injured) हो गए. मरने वालों में तीन बाइक सवार और […]