नई दिल्ली । भारत(India) के कई शहरों में आपको सड़कों के किनारे(along the roads) नारियल पानी(Coconut Water) बेचने वाले मिल जाएंगे। उनकी भाषा(Language) और तरीके से आप यह समझ जाएंगे की वह काफी पहले से यह काम करते आ रहे हैं। लेकिन अगर यही काम लंदन जैसे शहर की सड़कों पर हो तो वहां के लोगों के लिए यह थोड़ा अचरज भरा होता है। क्योंकि परिस्थिति के हिसाब से भी ठंडी जलवायु वाले लंदन में नारियल पानी का इतना ज्यादा कोई क्रेज नहीं है। लेकिन हाल में में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लंदन की सड़कों पर एक आदमी भारतीय दुकानदारों के तरीके से नारियल पानी बेचता हुआ नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने कार में बनाए गए अनोखे सेट अप के जरिए नारियल पानी को बेचते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही वह हिन्दी में चिल्लाता है ले लो.. ले लो.. युवक की इस हरकत को देखते हुए वहां आसपास से गुजर रहे लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं और कई उससे खरीददारी करने लगते हैं।
View this post on Instagram
वीडियो की शुरुआत ब्रिटिश व्यक्ति द्वारा एक ग्राहम को नारियल देने से होती है। फिर वह आस-पास से गुजर रहे लोगों को और भी ज्यादा आकर्षित करने के लिए “नारियल पानी पी लोग” चिल्लाता है। इसके बाद जब एक खरीददार उसके पास आता है तो वह बिना एक पल बर्बाद किए नारियल को बड़ी ही तेजी और सटीकता के साथ काट देता है।
इसके बाद वह ‘जल्दी-जल्दी’ चिल्लाने लगता है, जिसके बाद वहां से गुजर रहे और भी लोग उसकी तरफ आर्कषित हो जाते हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। एक यूजर लिखता है कि अरे भाई इसका आधार कार्ड बनाओ कोई जल्दी से.. वहीं एक और यूजर लिखता है कि भाई गर्मियों में मुंबई की सड़कों पर घूम रहा होगा वहीं से यह आइडिया आया है। एक और यूजर लिखता है कि वाह क्या शानदार तरीका निकाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved