मध्‍यप्रदेश

MP में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, रीवा में 9 डिग्री पहुंचा पारा, कटनी में बारिश के आसार

भोपाल। पूरे उत्तर भारत (North India) समेत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरु हो गई है. राज्य में सर्द हवाएं (cold winds) चल रही है. लोग ठंड से बचने के लिए जतन कर रहें है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में धूप निकलने और आसमान साफ रहने के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. वहीं मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक आज मध्य प्रदेश में तापमान 14 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

भोपाल में इतना रहेगा तापमान
मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. साथ ही यहां आने वाले कुछ दिनों तक धुंध भी छाई रहेगी. वहीं रीवा में तापमान 9 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी धुंध छाई रहेगी. बात अगर जबलपुर की करें तो आज यहां न्यूनतम 11 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां आज हल्क बादल भी छाए रहेंगे. वहीं ग्वालियर में तापमान 10 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और यहां धुंध छाई रहेगी.


कटनी में हो सकती है बारिश
वहीं छिंदवाड़ा में आज न्यूनतम 19.1 और अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां आज बादल छाए रहेंगे. चित्रकूट में आज तापमान 9 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी आने वाले कुछ तक धुंध छाई रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. वहीं इंदौर में आज न्यूनतम 14 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही यहां भी धुंध छाई रहेगी. वहीं कटनी में तापमान 16 से 28.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां आज मौसम विभाग ने गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

सतना में न्यूनतम तापमान रहेगा 10 डिग्री सेल्सियस
वहीं सतना में आज तापमान 10 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, और यहां भी धुंध छाई रहेगी. नीमच में आज न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम 27.8 के बीच रहने का अनुमान है. यहां का मौसम आज साफ रहेगा. वहीं उज्जैन में आज तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही धुंध छाई रहेगी.

दिल्ली में 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. सुबह में धुंध और दिन में मौसम साफ होने के साथ धूप निकलने की भी संभावना है. नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली के जैसा ही रहने वाला है. मौसम विभाग ने 16 दिसंबर तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान के 6 डिग्री और अधिकतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया है.

Share:

Next Post

कानपुर में अवैध दस्‍तावेजों के साथ 5 बांग्‍लादेशी गिरफ्तार, सपा विधायक पर मदद करने का आरोप

Mon Dec 12 , 2022
कानपुर । कानपुर (Kanpur) कमिश्‍नरेट स्थित मूलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी भारतीय पासपोर्ट, बांग्लादेशी पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज (Document) रखने के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. अवैध रूप से यहां रहने के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi Citizen), उसकी पत्नी, दो बच्चों और उसके बुजुर्ग ससुर को […]