आचंलिक

कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

  • दिये निर्देश निर्वाचन नियमों का पालन सुनिश्चित हो

दमोह। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत आज जिले के दमोह एवं पथरिया ब्लाक में प्रथम चरण मतदान संपन्न हुआ। मतदान में युवा नवजवानों सहित वृद्धजनों ने भी बड़े जोश और उमंग के साथ मतदान किया। जनपद पंचायत पथरिया में सुबह 9 बजे तक 14.57 प्रतिशत, प्रात: 11 बजे 33.25 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 51.25 प्रतिशत तथा दमोह जनपद में प्रात: 9 बजे तक 13.48 प्रतिशत, प्रात: 11 बजे तक 30 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 48.64 प्रतिशत एवं अपरान्ह 3 बजे तक 65.17 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ है। निर्वाचन पर कड़ी नजर रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार के साथ प्रात: से मतदान केन्द्रों का जायजा लेना प्रारंभ किया। उन्होंने सुबह नरसिंहगढ़ के मतदान केन्द्रों का और दमोह में हिरदेपुर सहित अन्य मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतदान में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने निर्देशित किया। उन्होंने मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये गये नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा पुलिस व्यवस्था चौकस रहे। जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों के निरीक्षण दौरान ग्राम हिरदेपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 88 में प्रात: 11 बजे तक 663 मतदाताओं में से 328 मतदाताओं नेए मतदान केन्द्र क्रमांक 85 में 812 में से 170 मतदाताओं ने, मतदान केन्द्र क्रमांक 84 में 691 में से 239 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया था। ग्राम बढय़ाऊ में मतदान केन्द्र क्रमांक 142 में दोपहर 1 बजे तक 547 में 240 मतदाताओं ने, मतदान केन्द्र क्रमांक 143 में 615 में से 191 मतदाताओं ने, ग्राम इमलियाघाट में मतदान केन्द्र क्रमांक 172 में 579 में से 131 मतदाओं ने, मतदान केन्द्र क्रमांक 173 में 642 में से 294 मतदाताओं नेए ग्राम कांकर के मतदान केन्द्र क्रमांक 263 में 720 में से 198 मतदाताओं ने तथा ग्राम हथनी के मतदान केन्द्र क्रमांक 107 में 584 में से 354 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। नगर से लगे ग्राम मारूताल में अपरान्ह 3 बजे तक बड़ी संख्या में मतदाताओं की भीड़ लगी देखी गई। अपरान्ह 3 बजे मतदान केन्द्र के दोनों गेटों को बंद कर दिया गया था और मतदान की प्रक्रिया जारी थी।

Share:

Next Post

बैठक में चुनाव की रुपरेखा बनाई

Sun Jun 26 , 2022
नागदा। भाजपा की बैठक शुक्रवार को सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स में हुई। जिसमें भाजपा प्रत्याशियों का स्वागत किया गया। साथ ही चुनाव की रुपरेखा तय की गई। इस मौके पर सांसद अनिल फिरोजिया, जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, असंगठित कामगार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, चुनाव प्रभारी दिलीप सकलेचा, जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल, जिला […]