बड़ी खबर

चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू बने डीजीएमओ

– लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे अप्रैल में संभालेंगे चिनार कॉर्प्स कमांडर का पद

नई दिल्ली। चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) बनाया गया है और वह अप्रैल में कोर कमांडर के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद यह पद संभालेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे अब चिनार कॉर्प्स के कमांडर होंगे और बीएस राजू से पदभार ग्रहण करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह संघा ने सेना मुख्यालय में उप प्रमुख (रणनीति) के रूप में पदभार संभाल लिया है।

रक्षा सूत्रों ने कहा कि सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) पद पर बीएस राजू की नियुक्ति आदेश आ गया है। वह अप्रैल में कोर कमांडर के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद डीजीएमओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे। जनरल बीएस राजू को आतंकवाद-संबंधी मामलों को संभालने का विस्तृत अनुभव है। चिनार कॉर्प्स के कोर कमांडर का कार्यभार संभालने से पहले वह जम्मू-कश्मीर में पांच साल तक सेवा दे चुके हैं। लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने अक्टूबर में कहा था कि सेना सीधे मुठभेड़ के बजाय आत्मसमर्पण सुनिश्चित करने पर काम कर रही है। उनके कार्यकाल में ही सबसे ज्यादा घुसपैठिये मारे गए हैं और इस साल पाकिस्तान से होने वाली घुसपैठ का आंकड़ा भी कम हुआ है।


उनके कार्यकाल में सबसे अधिक मुठभेड़ हुईं हैं लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा स्थानीय आतंकवादी जिंदा भी पकड़े गए हैं। उनके कार्यकाल में घाटी में सबसे कम सक्रिय आतंकवादी भी देखे गए हैं। बीएस राजू लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह संघा से कार्यभार ग्रहण करेंगे। अब तक डीजीएमओ रहे लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह संघा ने पिछले सप्ताह सेना मुख्यालय में उप प्रमुख (रणनीति) के रूप में पदभार संभाला है। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाई थी। वह पहले उप-प्रमुख (रणनीति) बनाये गए हैं जो सेना मुख्यालय के पुनर्गठन के हिस्से के रूप में सृजित किया गया है।

जम्मू-कश्मीर की चिनार कॉर्प्स के कमांडर नियुक्त किये गए लेफ्टिनेंट जनरल पांडे वर्तमान में प्रादेशिक सेना के महानिदेशक हैं। यह पद संभालने के बाद उन पर कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों और नियंत्रण रेखा की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने इससे पहले किलो फोर्स का नेतृत्व किया था, जो उत्तरी कश्मीर में अभियानों का ध्यान रखती है। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे का कश्मीर में लंबा कार्यकाल रहा है और उनके अब तक के करियर में चिनार कॉर्प्स के साथ सात बार पोस्टिंग रह चुकी है। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे अप्रैल के मध्य में कमांडर के रूप में पदभार संभालेंगे। वह यह पद संभालने वाले प्रादेशिक सेना के डीजी रैंक के पहले अधिकारी हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सिर्फ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा करें ममता : भाजपा

Sun Feb 21 , 2021
कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेदिनीपुर के नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर दी है। अब भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि वह केवल इसी सीट से चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा करें। पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा है, “ममता बनर्जी […]