करियर बड़ी खबर

NDA 2021: महिलाओं के लिए आयोग ने खोली आवेदन विंडो, 8 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

डेस्क। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी परीक्षा के लिए अविवाहित महिलाओं/बालिकाओं को आवेदन करने की अनुमति दे दी है। बता दें कि आयोग द्वारा यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया है। शीर्ष अदालत ने नवंबर में होने वाली एनडीए परीक्षा में महिलाओं को शामिल करना आदेश दिया और यूपीएससी को इस संबंध में नई अधिसूचना जारी करने को कहा था।

जिसके बाद यूपीएससी ने केवल अविवाहित महिला उम्मीदवार के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर आवेदन विंडो खोल दी है। यूपीएससी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 24 सितंबर से 8 अक्टूबर (शाम 6 बजे तक) महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन विंडो खुली रहेगी। वहीं शारीरिक मानकों और महिला उम्मीदवारों के लिए रिक्तियों की संख्या रक्षा मंत्रालय से प्राप्त होने के बाद अधिसूचित की जाएगी।


आवेदन करने के लिए महिला अभ्यर्थियों को नहीं देना होगा आवेदन शुल्क
अभ्यर्थी ध्यान दें कि कोई भी आवेदन निर्धारित अंतिम तिथि / समय यानी 08.10.2021 (शाम 6 बजे तक) के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी को केवल ऑनलाइन माध्यम के जरिए ही आवेदन करना होगा, इसके अलावा किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बयान में यह भी कहा गया है कि महिला उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है। यह प्रक्रिया उनके लिए निशुल्क है। 

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की याचिका को किया खारिज
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को महिला उम्मीदवारों के लिए नवंबर 2021 में होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा स्थगित करने की केंद्र की याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि वह नहीं चाहती कि महिलाओं को उनके अधिकार से वंचित किया जाए। महिलाओं के इंडक्शन को एक साल तक पोस्ट नहीं किया जा सकता है। पीठ ने कहा कि हम इसमें एक साल की देरी नहीं कर सकते। हमने लड़कियों को उम्मीद दी। हम उन्हें अब उस उम्मीद से इनकार नहीं कर सकते।” 

Share:

Next Post

रॉकेट बना शेयर बाजार: टूटे सारे रिकॉर्ड, 10 बिंदुओं में जानिए क्यों आ रहा जोरदार उछाल

Fri Sep 24 , 2021
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी का सिलसिला जारी है। आज सेंसेक्स ने नया इतिहास रच दिया है। यह पहली बार 60 हजार के पार पहुंचा। इससे पहले गुरुवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। बाजार में अभी भी शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इससे […]