देश मध्‍यप्रदेश

अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है, थाने से कोर्ट तक ये नारा लगाते पहुंचे हत्या के आरोपी

जबलपुर: मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला. पुलिस आरोपियों को थाने से करीब 2 किलोमीटर तक पैदल जुलूस निकालते हुए कोर्ट लेकर पहुंची. इस बीच आरोपी रास्ते भर ‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है.’ कहते हुए चल रहे थे. वारदात का मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है. वह बीजेपी का नेता बताया जा रहा है.

बीती 26 जनवरी की रात पाटन थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला निवासी रामराज नंदेसरिया की मामूली बात पर भाजपा नेता आशीष बेहुरे ने 12 बोर की बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या की वारदात में दो आरोपी पप्पू बर्मन और कृष्णा चौधरी भी शामिल थे. हत्या करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने हत्या में शामिल पप्पू बर्मन और कृष्णा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया है.

घटना के समय मृतक रामराज नंदेसरिया के चचेरे भाई राघव शर्मा मौके पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि वह 26 जनवरी की देर रात करीब 9 बजे रामराज के साथ खेत से लौटे थे. वह दोनों अपने घर के बाहर खड़े होकर आपस मे बात कर रहे थे. इसी दौरान पप्पू बर्मन नाम का युवक सनमाने से निकला. रामराज ने उसे रोककर पूछ लिया कि वह कहां जा रहा है. यह बात शराब के नशे में धुत्त पप्पू को नागबार गुजरी और उसने रामराज से विवाद कर दिया.


पप्पू झगड़ा करने के बाद वहां से चला गया. कुछ देर बाद वह अपने साथ भाजपा नेता आशीष बेहुरे और कृष्णा चौधरी को लेकर आ गया. राघव शर्मा ने बताया कि आशीष ने अपनी 12 बोर की बंदूक से रामराज पर फायर कर दिया. वह यह देखकर घबरा गया और उसने भाग कर अपनी जान बचाई. घटना कोा अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. गोली लगने से घायल हुए रामराज को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

मृतक के परिजनों के मुताबिक, आरोपी आशीष बेहुरे भारतीय जनता पार्टी का एक नेता है और आशीष की पाटन में दबंगई चलती है. उनका आरोप है कि अपने राजनीतिक ठाठ जमाने के लिए आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी की मां नीरा कृष्ण बेहुरे पाटन नगर परिषद की पूर्व में अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. आरोपी आशीष भारतीय जनता युवा मोर्चा के अलावा पार्टी के दूसरे अनुषांगिक संगठनों से भी सक्रिय रूप से जुड़ा है. उसने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर भारतीय जनता पार्टी के अलावा खुद को नगर परिषद पाटन का पूर्व अध्यक्ष भी लिखा है. पुलिस अब भाजपा नेता आशीष बेहुरे की तलाश कर रही है.

Share:

Next Post

पेपर लीक करने पर होगी 10 साल की जेल और लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना

Mon Feb 5 , 2024
नई दिल्ली: पेपर लीक बिल (paper leak bill) आज, 5 फरवरी को लोकसभा में पेश (presented in the Lok Sabha) किया गया. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने बिल पेश किया. बिल में पेपर लीक और दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पर कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है. पेपर […]