खेल

राष्ट्रमंडल खेल: 10वें दिन आई स्वर्ण की बारिश, भारत ने जीते 4 स्वर्ण सहित 9 पदक

बर्मिंघम। राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) का 10वां दिन भारत (India) के लिए स्वर्णिम दिन साबित हुआ। भारत ने आज चार स्वर्ण सहित कुल नौ पदक (nine medals including four gold) जीते, जिनमें तीन स्वर्ण मुक्केबाजी (three gold boxing) में आए। चौथा स्वर्ण पदक ट्रिपल जंप में आया।

मुक्केबाजी में आए तीन स्वर्ण पदक
आज 10वें दिन तीन मुक्केबाजों – निकहत जरीन (महिला लाइट फ्लाईवेट), अमित पंघाल (पुरुषों का फ्लाईवेट) और नीतू (महिलाओं का न्यूनतम वजन) ने अपने-अपने फाइनल जीते।

भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रविवार को भारत को 17वां स्वर्ण पदक दिलाया। निकहत ने महिला लाइट फ्लाईवेट (50 किग्रा) वर्ग के एकतरफा फाइनल मुकाबले में उत्तरी आयरलैंड की कार्ली एमसी नौल को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।


जरीन से पहले आज भारतीय मुक्केबाज नीतू घंघास और अमित पंघाल ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते। नीतू ने रविवार को स्वर्ण पदक मुकाबले में इंग्लैंड की डेमी जाडे को 5-0 से हराकर स्वर्ण पर कब्जा किया।

वहीं, पुरूषों के 48-51 किग्रा भारवर्ग में अमित पंघाल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। अमित ने स्वर्ण पदक मुकाबले में इंग्लैंड के किआरन मैकडोनाल्ड को 5-0 हराया और रविवार को मुक्केबाजी में स्वर्ण जीता।

एथलेटिक्स में एक स्वर्ण सहित आए चार पदक
पुरुषों की ट्रिपल जंप में, भारत ने शीर्ष दो पदक जीते, एल्धोस पॉल ने स्वर्ण (17.03 मीटर कूद) और अब्दुल्ला अबूबकर नारंगोलिंटेविद ने रजत (17.02 कूद) पदक जीता। इस बीच, अन्नू रानी और संदीप कुमार ने क्रमश: महिला भाला फेंक और पुरुषों की 10 किमी दौड़ में भारत के लिए कांस्य पदक जीता।

अचंता शरथ कमल और साथियान ज्ञानसेकरन की जोड़ी ने जीता रजत
अचंता शरथ कमल और साथियान ज्ञानसेकरन की जोड़ी ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में टेबल टेनिस युगल स्पर्धा में रजत पदक जीता है। भारतीय जोड़ी को स्वर्ण पदक मुकाबले में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल और लियाम पिचफोर्ड की जोड़ी ने शिकस्त दी।

भारतीय जोड़ी को इंग्लिश जोड़ी के हाथों 11-8, 8-11, 3-11, 11-7, 4-11 से हार का सामना करना पड़ा और रजत से संतोष करना पड़ा।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता कांस्य
कप्तान और गोलकीपर सविता के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को पेनल्टीशूट आउट में 2-1 से हराकर राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कांस्य पदक जीता। तय समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं, जिसके बाद पेनल्टीशूट आउट का सहारा लिया गया। जहां बाजी भारतीय टीम के हाथ लगी।

बैडमिंटन में सिंधु व लक्ष्य सेन एकल वर्ग के फाइनल में पहुंचे
भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 के महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन को 21-19, 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

लक्ष्य सेन ने रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर के जिया हेंग तेह को 21-10, 18-21, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला पदक पक्का किया।

वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को मलेशिया के एनजी त्जे योंग से 21-13, 19-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत अब कांस्य पदक के मुकाबले में सिंगापुर के जिया हेंग ते से खेलेंगे।

ट्रीसा जॉली/गायत्री गोपीचंद बैडमिंटन महिला युगल सेमीफाइनल में हार गईं और अब कांस्य के लिए खेलेंगी। भारत के सात्विक सैराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी ने बैडमिंटन पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया है और रविवार को स्वर्ण के लिए खेलेंगे।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्वर्ण पदक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी

आज बाद में भारतीय महिला क्रिकेट फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से स्वर्ण के लिए भिड़ेगी।

भारत के पदक विजेता
बता दें कि भारत ने अब तक इन खेलों में कुल 49 पदक जीत लिए हैं, जिनमें 17 स्वर्ण, 13 रजत और 19 कांस्य पदक शामिल है।

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी- मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन

रजत पदक विजेता खिलाड़ी- संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ और साथियान

कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी- गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Ind vs WI: भारत ने आखिरी टी-20 में वेस्टइंडीज को 88 रनों से हराया, सीरीज पर 4-1 जीती

Mon Aug 8 , 2022
फ्लोरिडा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने फ्लोरिडा में खेले गए पांचवे और आखिरी टी-20 मुकाबले (Fifth and last T20 match) में वेस्टइंडीज (West Indies) को 88 रनों से हराकर सीरीज को 4-1 से जीत (win series 4-1) लिया है। भारत ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर के अर्धशतक (64) की मदद से 188/7 […]