खेल

कनकशन टेस्ट पास करने पर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पदार्पण कर सकते हैं कैमरन ग्रीन

एडिलेड। भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहा पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन का पदार्पण मैच हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि ग्रीन अगर कनकशन टेस्ट को पास कर लेते हैं तो वह निश्चित रूप से भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे। ग्रीन को प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद कनकशन प्रोटोकॉल के तहत उन्हें मैदान से जाना पड़ा था।

लैंगर ने कहा, ”हम अभी कनकशन प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। पहले टेस्ट में ग्रीन हमारी योजनाओं का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें कनकशन टेस्ट को पास करना होगा। अगर वह टेस्ट पास कर लेते हैं तो वे अंतिम-11 के सदस्य होंगे।”

लैंगर ने कहा, ”चोटिल होना खेल का हिस्सा है और हमें एक सही प्रोसेस में उसे ठीक करना होता है। जब ग्रीन को पता चला कि कनकशन टेस्ट पास करने के बाद वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे तो उसके चेहरे पर मुस्कान देखकर काफी अच्छा लगा।”

उन्होंने कहा, ”ग्रीन एक बेहतरीन उभरते हुए युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने शेफील्ड शिल्ड क्रिकेट प्रतियोगता में बेहतरीन प्रदर्शन के दमपर अपने चयन का दावा पेश किया है। अगर वह पूरी तरह से फिट होते हैं और अपना टेस्ट डेब्यू करते हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट और उनकी परिवार के लिए एक अद्भुत पल होगा।”

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जानी है,जिसका पहला मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से खेला जाना है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दिल्ली का किसान आंदोलन बना भारत विरोधी ताकतों का हथियारः सुशील मोदी

Wed Dec 16 , 2020
पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दिल्ली का किसान आंदोलन भारत विरोधी ताकतों का हथियार बन गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, यह कैसा किसान आंदोलन है, जिसमें टुकडे-टुकडे गैंग के शरजिल इमाम और कुछ शहरी नक्सलियों की रिहाई के साथ पुराने जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद-370 की बहाली जैसी […]