बड़ी खबर

भारत की राजनीति में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने विश्वसनीयता का संकट पैदा कर दिया है : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा कि भारत की राजनीति में (In Indian Politics) कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Congress and Aam Aadmi Party) ने विश्वसनीयता का संकट पैदा कर दिया है (Have created Crisis of Credibility) ।


राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भाजपा के क्लीन स्वीप का दावा करते हुए कहा है कि देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के भी राजनीतिक विश्लेषक यह मान रहे हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 400 से ज्यादा सीटों के साथ केंद्र में फिर से सरकार बनाने जा रहा है। दिल्ली में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को पश्चिम दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार का चुनाव किसी उम्मीदवार को जिताने वाला चुनाव नहीं है, बल्कि, यह चुनाव देश को बनाने वाला चुनाव है। भारत की राजनीति में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने विश्वसनीयता का संकट पैदा कर दिया है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने जो भी वादे किए, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। केजरीवाल ने जो भी बातें कही, उससे मुकर गए। स्वाति मालीवाल के साथ जो भी हुआ, वह बहुत ही दिल दहलाने वाला है। जिनके घर में, जिनकी मौजूदगी में, महिला सांसद को पीटा गया हो और वो जांच की बात कह रहे हैं, ये अपने आप में कायरता की निशानी है। जो सरकार माताओं और बहनों की रक्षा नहीं कर सकती है, उस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिस नेता ने अपने गुरु अन्ना हजारे को भी धोखा दिया हो, उस पर दिल्ली की जनता भरोसा नहीं कर सकती है। भाजपा देश की इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसने अपने घोषणा पत्र में जो भी वादे किए, उसे पूरा किया, चाहे वह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का वादा हो या अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने का वादा हो।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर लड़ रही हैं। जबकि, पंजाब में दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ हैं। केजरीवाल की हालत अब यह हो गई है कि कांग्रेस के साथ कभी भी नहीं जाने की बात कहने वाले केजरीवाल अब कांग्रेस की ‘बी’ टीम बन गए हैं। लोगों ने ‘वर्क फ्रॉम ऑफिस’ और ‘वर्क फ्रॉम होम’ तो सुना था, लेकिन, केजरीवाल ने ‘वर्क फ्रॉम जेल’ करके दिखा दिया।

मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवें नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है और आने वाले कुछ वर्षों में भारत अमेरिका और चीन के बाद तीसरे नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि वर्ष 2070 तक भारत दुनिया का सबसे धनवान देश बन जाएगा।

Share:

Next Post

इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो किसानों को एमएसपी का अधिकार मिलेगा - कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Thu May 23 , 2024
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आई (If India Coalition Government Comes) तो किसानों को एमएसपी का अधिकार मिलेगा (Farmers will get the Right to MSP) । राहुल गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के पक्ष में गुरुवार को दिल्ली में एक जनसभा […]