वह तो महापौर हमारा जीतता यदि सब कुछ ईमानदारी से होता तो
भाजपा के 37 तो कांग्रेस के 17 पार्षद हैं-नया बोर्ड राजनीतिक द्वेष भावना से काम न करें
उज्जैन। पहली बार चुने गए कांगे्रस के पार्षद युवा हैं और पुराने पार्षद भी जीते हैं तथा उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों को भाजपा सरकार दलगत राजनीति करेगा तो बोर्ड को घेरा जाएगा और विकास के काम कराए जाएँगे।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया गया था। रवि भदौरिया ने सभी नए पार्षदों से कहा कि जनता के मुद्दों को किस तरह से हल करवाया जाए और अधिकारियों से किस तरह से बात की जाए, यह भी समझाया गया।
कामों की प्राथमिकता के आधार पर तय किया गया कि अभी ड्रेनेज, पीने का पानी और लाइट की समस्या अधिकांश वार्डों में हैं, इसलिए पहले इन पर ध्यान दिया जाएं। बड़े काम करवाना हो तो कैसे फाइल बनाई जाए, इसकी जानकारी भी पार्षदों को दी गई। इसके साथ ही तय हुआ कि जनहित का कोई बड़ा काम करने में अधिकारी आनाकानी करते हैं या काम नहीं करते हैं तो सभी पार्षद मिलकर निगम का घेराव भी करेंगे।
अभी 3600 बर्तन हैं जो कार्यक्रम के लिए जरूरतमंद परिवारों को दिए जाएँगे-कल हुआ उद्घाटन-सिटी बस योजना जैसा हाल न हो उज्जैन। नगरनिगम द्वारा गरीब परिवारों को आयोजन के लिए बर्तन दिए जाएँगे लेकिन चिंता यही है कि इस योजना की मॉनीटरिंग कैसे होगी और कहीं सिटी बस की तरह बर्तन भी लोग न बेच […]
उज्जैन। दो भव्य प्रवेश द्वार, बलुआ पत्थरों (sandstone) से बने जटिल नक्काशीदार 108 अलंकृत स्तंभों की एक आलीशान स्तम्भावली, फव्वारों और शिव पुराण (Fountains and Shiva Purana) की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से अधिक भित्ति-चित्रों की एक श्रृंखला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन शहर में नवनिर्मित ‘श्रीमहाकाल लोक’ की शोभा बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
शहर में रिटेल और थोक पटाखा की लगी है 300 से अधिक दुकानें-इस बार 30 प्रतिशत तक महंगाई बढ़ी उज्जैन। गत वर्ष की दीपावली की अपेक्षा इस बार दीपावली पर आतिशबाजी अधिक होने का अनुमान है। पटाखा व्यवसायियों ने जिले में दीपावली पर इस बार 10 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान लगा रखा […]
भवन के बाकी सभी काम पूर्ण-फर्नीचर का मामला कोर्ट में उलझा उज्जैन। नया कलेक्ट्रेट भवन 5 साल में बनकर तो तैयार हो गया है लेकिन इसका शुभारंभ बिना फर्नीचर कैसे होगा, क्योंकि फर्नीचर का मामला फिलहाल जबलपुर हाईकोर्ट में उलझा पड़ा है। कोठी पैलेस के पास नया कलेक्ट्रेट भवन निर्मित हो चुका है। 4 मंजिला […]