बड़ी खबर

कर्नाटक में NEP को खत्म करेगी कांग्रेस, जानकार ने बताया ‘बेवकूफी भरा’ फैसला

बेंगलुरु (Bangalore) । कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) से पहले कांग्रेस (Congress) का घोषणापत्र जारी हुआ, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) यानी NEP को खत्म करने का वादा किया गया। अब जब राज्य में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है, तो फिर शिक्षा जगत की ध्यान इस वादे की ओर चला गया है। जानकार इसे ‘बेवकूफी’ भरा फैसला बता रहे हैं। साथ ही NEP को खत्म करने के बजाए बीच का रास्ता खोजने की सलाह दे रहे हैं।

खास बात है कि अगस्त 2021 में कर्नाटक पहला राज्य था, जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई थी। नवंबर 2020 में ही प्रदेश की टास्क फोर्स की तरफ से सरकार को रिपोर्ट सौंपी जा चुकी थी। जबकि, जुलाई 2020 में केंद्र सरकार ने इस नीति की शुरुआत की थी।


क्या कहते हैं जानकार
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैसूर यूनिवर्सिटी के कुलपति जी हेमंत कुमार का मानना है, ‘जरूरतों के हिसाब से NE का संशोधन करना अच्छा रास्ता है। लागू नीति को रद्द करने की सलाह नहीं दी जाती है।’ बैंगलोर यूनिवर्सिटी को कुलपति एमएस थिमप्पा ने कहा ‘कर्नाटक में NE को खत्म करने का प्रस्ताव बेवकूफी भरा है। NE सबसे साइंटिफिक पॉलिसी में से एक है और छात्रों के लिए कई फायदे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘यह सच है कि कर्नाटक में NEP को ठीक तरह से लागू नहीं किया गया, लेकिन उसे खत्म कर देना उपाय नहीं है। इसके बजाए नई सरकार इसे ठीक तर से लागू करने की कोशिश कर सकती है।’

कांग्रेस का तर्क
रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के उपाध्यक्ष केई राधाकृष्ण ने कहा, ‘संविधान में शिक्षा संविधान में शामिल सूची का हिस्सा है। केंद्र ने नई शिक्षा नीति को थोपा है। इसे बगैर किसी तैयारी के लागू किया गया है। राज्य सरकार ने लागू करने के लिए जानकारों के साथ चर्चा नहीं की गई थी। वहीं, शिक्षकों को ट्रेनिंग नहीं मिली है। ऐसे में हम इसे खत्म करेंगे और हमारा फैसला छात्रों पर असर नहीं डालेगा।’

कांग्रेस के दूसरे वादे
घोषणापत्र ‘सर्व जनांगदा शान्तिय तोटा’ में गृह ज्योति के तहत 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली देने का वादा किया गया है, वहीं गृह लक्ष्मी में परिवार की मुखिया को दो हजार रुपए तथा अन्न भाग्य में दस किलोग्राम अनाज देने का वादा किया गया था। इस घोषणापत्र में कहा गया है कि युवा निधि के तहत बेरोजगार स्नातकों को एक माह में तीन- तीन हजार रुपए तथा डिप्लोमाधारी बेरोजगारों को डेढ़- डेढ़ हजार रुपए दिए जाएंगे।

Share:

Next Post

कश्मीर में जी-20 बैठक से तिलमिलाया पाकिस्‍तान, खुद की मुसीबत भूल फिर से अलापा रहा वही राग

Mon May 22 , 2023
इस्लामाबाद (islamabad) । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में जी-20 के टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग (Tourism working group meeting) को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) बिफरा हुआ है। इस मामले में उसे चीन, सऊदी अरब और तुर्की का जैसे देशों का साथ मिला है, जो इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री […]