इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के फार्म भरने की अवधि 30 जून तक बढ़ाई

इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस सरकार बनने पर लागू होने वाली महती योजना नारी सम्मान योजना के फार्म भरने की अवधि को एक माह तक बढ़ाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी कांग्रेसियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे घर-घर जाकर इस योजना के लिए पात्रता रखने वाली प्रत्येक महिला का फार्म भरवाएं।

पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा प्रदेश में आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद लागू की जाने वाली महत्वाकांक्षी योजना नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाने की शुरुआत सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 9 मई से की थी। उक्त महती योजना मेंं कमलनाथ ने घोषणा की थी। फार्म भरने वाली प्रत्येक महिला को 1500 रुपए मासिक, 500 रुपए में गैस टंकी दी जाएगी। उक्त योजना के फार्म भरने की अंतिम तारीख प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहले 31 मई तय की थी, मगर कांग्रेसियों को इस योजना का अच्छा प्रतिफल मिलता देख पीसीसी अध्यक्ष ने उक्त नारी सम्मान योजना को एक माह के लिए आगे बढ़ाते हुए कांग्रेसियों को 30 जून तक फार्म भरने के लिए कहा है।

विधानसभावार घर-घर भरवाए जाएंगे नारी सम्मान योजना के फार्म
शहर एवं जिला कांग्रेस के संगठन प्रभारी महेंद्र जोशी ने बताया कि नारी सम्मान योजना के फार्म पूरे जिले में अधिक से अधिक महिलाओं के भरवाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें विधानसभावार महिलाओं से फार्म भरवाने हेतु आवश्यक कैम्प लगाए जाएंगे। उक्त योजना के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी, जिला संगठन मंत्री का यह दायित्व होगा कि वह विधायकगण, विगत चुनाव के विधानसभा एवं लोकसभा के प्रत्याशी, समूची जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यगण, चारों मोर्चा संगठन, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, भाराछासं, सभी विभागों, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, मण्डलम, सेक्टर, बूथ कमेटी के सदस्यों, ब्लाक कांग्रेस कमेटियों व सभी कांग्रेस के सदस्यों को महिलाओं से आवेदन पत्र भरवाने हेतु इस अभियान में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करेंगें, साथ ही वह इन आवेदन पत्रों को महिलाओं से भरवा कर प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अनिवार्य देंगे।

Share:

Next Post

आंधी-तूफान से बिजली कंपनी को लगी सवा करोड़ की चपत

Wed May 31 , 2023
मालवा-निमाड़ में कई जगह ट्रांसफार्मर, ग्रिड और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त इंदौर (Indore)। विपरीत मौसम और आंधी-तूफान के चलते बिजली के तार, खम्भे, ट्रांसफार्मर और ग्रिड भी नहीं बच पाए। मालव- निमाड़ (Malav- Nimar) में बिजली उपकरणो को भारी क्षति पहुंची है, जिससे बिजली कंपनी को सवा करोड़ से ज्यादा की नुकसानी बताई जा रही […]