देश राजनीति

कौन क्या बनेगा, ये फैसला कांग्रेस हाईकमान करता है- पायलट

जयपुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot) ने कहा है कि कौन क्या बनेगा, कौन मुख्यमंत्री बनेगा, कौन प्रदेशाध्यक्ष बनेगा, ये फैसला एआईसीसी और कांग्रेस हाईकमान करता है, इसलिए इसका इंतजार कीजिए। उन्होंने दावा किया कि देश के अगले आमचुनाव में केवल कांग्रेस ही भाजपा का मुकाबला कर उसे हरा सकती है। पायलट बुधवार को बेंगलुरू में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल और संगठन में बदलाव को लेकर पूछे गए प्रश्न पर पायलट ने कहा कि हमारा मकसद यही रहता है कि कांग्रेस मजबूत हो। मैं प्रदेश में सात साल प्रदेशाध्यक्ष रहा। इस दौरान विधानसभा-लोकसभा के उप चुनाव हों, नगर पालिका, ग्राम पंचायत, मंडी, फूल मंडी, कॉआपरेटिव सब चुनावों में पार्टी मजबूती से लड़ी। उन्होंने कहा कि चुनाव केवल लोकसभा-विधानसभा के ही नहीं होते, वार्ड, पंचायत और मंडी तक के चुनाव जनता के चुनाव होते हैं। पायलट ने कहा कि हम चाहते हैं कि हर कार्यकर्ता सरकार में अपनी भागीदारी महसूस करे। सरकार में कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्वित होनी चाहिए, इससे हमें विश्वास है कि अगले चुनाव में कांग्रेस जीतेगी।


समन्वय समिति के सवाल पर पायलट ने कहा कि पिछले साल कमेटी बनी थी, उस कमेटी के एक सदस्य अहमद पटेल का देहांत हो गया, लेकिन कमेटी के दो सदस्य हैं। हमने उन्हें जो कुछ कहा है, वह चाहे कांग्रेस के कामकाज में सुधार की बात हो और अन्य मुद्दे हों सब पर बात रखी है। पिछले 25 साल में राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं हुई। हमारे लिए हर चुनाव जीतना महत्वपूर्ण है। कमेटी को बने हुए एक साल हो गया है। कई स्तर पर मंथन हुआ है। प्रभारी अजय माकन ने भी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत की है। हम संपर्क में हैं, जो भी होगा वह सामने आ जाएगा। हम चाहते हैं कि सरकार और संगठन मिलकर काम करे, घोषणा पत्र में किए वादे पूरे करें ताकि प्रदेश में 2023 में सरकार फिर से बन सके। अभी भी बहुमत की सरकार है, लेकिन आगे हम और बड़े बहुमत के साथ आ सकें। गुजरात का प्रभारी महासचिव बनाए जाने के सवाल पर पायलट ने कहा कि ये सब अटकलें हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: कोरोना के 11 नये मामले, 07 स्वस्थ हुए, लगातार 10वें दिन कोई मौत नहीं

Thu Sep 2 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 11 नये मामले (new cases ) सामने आए हैं, जबकि 07 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल […]