भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सिंधिया को ‘गद्दार’ बोल रहे कांग्रेसी, आयोग करे कार्रवाई

  • मप्र भाजपा ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन

भोपाल। विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेताओं द्वारा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कहे जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायती पत्र में कहा कि कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने ‘दादा मिला था गोरों से, पोता मिला चोरों सेÓ जैसे अमर्यादित शब्द भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के संबंध में कह रहे हैं, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐेसे नेताओं पर कार्रवाई होना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष ने आयोग से मांग की है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ एवं अन्य कांगे्रस नेता सार्वजनिक रूप से चुनाव कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को धमका रहे है। जिस तरह से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पर दबाव बनाने का प्रयास किया है, यह एक आपराधिक कृत्य है और भारतीय जनता पार्टी इन नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग के अधीन काम कर रहे प्रदेश के सरकारी अधिकारी/ कर्मचारियों के प्रति कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है, जिस तरह से उन्हें 10 तारीख के बाद देख लेने की धमकी दी है, वह ईमानदारी से काम कर रहे इन कर्मचारियों की निष्ठा पर संदेह जताने जैसा है, आचार संहिता का उल्लंघन है और एक आपराधिक कृत्य भी है। इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने जिस तरह से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की शिकायत कर दबाव बनाने का प्रयास किया है, उससे लगता है कि कांग्रेस किसी षडयंत्र के तहत एक संवैधानिक संस्था पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। हालांकि जब वीडी शर्मा से पूछा गया कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर अशोकनगर, दतिया जिले के कलेक्टर एसपी एवं अन्य अधिकारियों को हटा दिया है। तब क्या चुनाव आयोग ने निष्पष कार्रवाई नहीं की। जिस पर शर्मा बचाव की स्थिति में आ गए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है। संवैधानिक संस्था है।

Share:

Next Post

पंजाब में किसान आंदोलन के कारण अभी नहीं चल पाएगी मालवा एक्सप्रेस

Wed Oct 28 , 2020
6 नवम्बर बाद पुराने टाइम टेबल पर ही ट्रेन को चलाने की संभावना इन्दौर। लंबी दूरी की ट्रेनों में शामिल मालवा एक्सप्रेस के शुरू होने में अभी समय लगेगा। संभवत: 6 नवम्बर के बाद इस ट्रेन को शुरू किया जा सकता है। यात्रियों की ओर से इस ट्रेन को जल्दी शुरू करने की मांग आ […]