बड़ी खबर राजनीति

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता खड़गे तलब, ईडी दफ्तर में पूछताछ जारी

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress leader Mallikarjun Kharge) से ईडी की पूछताछ जारी है। खड़गे करीब 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे, इसके बाद से उनसे पूछताछ जारी है। नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में ईडी का शिकंजा गहराता जा रहा है। अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress leader Mallikarjun Kharge) से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि, ईडी ने खड़गे को समन भेजकर सोमवार को तलब किया था।


क्या है मामला.. 
नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिकाना हक एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड यानी ‘एजेएल’ के पास था जो दो और अखबार भी छापा करती थी। हिंदी में ‘नवजीवन’ और उर्दू में ‘कौमी आवाज’। आजादी के बाद 1956 में एसोसिएटेड जर्नल को अव्यवसायिक कंपनी के रूप में स्थापित किया गया और कंपनी एक्ट धारा 25 के अंतर्गत इसे कर मुक्त भी कर दिया गया।

वर्ष 2008 में ‘एजेएल’ के सभी प्रकाशनों को निलंबित कर दिया गया और कंपनी पर 90 करोड़ रुपए का कर्ज भी चढ़ गया। फिर कांग्रेस नेतृत्व ने ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की एक नई अव्यवसायिक कंपनी बनाई जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित मोतीलाल वोरा, सुमन दुबे, ऑस्कर फर्नांडिस और सैम पित्रोदा को निदेशक बनाया गया। इस नई कंपनी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास 76 प्रतिशत शेयर थे जबकि बाकी के 24 प्रतिशत शेयर अन्य निदेशकों के पास थे। कांग्रेस पार्टी ने इस कंपनी को 90 करोड़ रुपए बतौर ऋण भी दे दिया। इस कंपनी ने ‘एजेएल’ का अधिग्रहण कर लिया। भाजपा के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने वर्ष 2012 में एक याचिका दायर कर कांग्रेस के नेताओं पर ‘धोखाधड़ी’ का आरोप लगाया।

उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ ने सिर्फ 50 लाख रुपयों में 90.25 करोड़ रुपए वसूलने का उपाय निकाला जो ‘नियमों के खिलाफ’ है। याचिका में आरोप है कि 50 लाख रुपए में नई कंपनी बना कर ‘एजेएल’ की 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति को ‘अपना बनाने की चाल’ चली गई। दिल्ली की एक अदालत ने मामले में चार गवाहों के बयान दर्ज किए और 26 जून 2014 को अदालत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित नई कंपनी में निदेशक बनाए गए सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, ऑस्कर फर्नांडिस और मोतीलाल वोरा को पेश होने का समन भेज दिया। 

Share:

Next Post

Oppo करने वाला है बड़ा धमाका, जल्द आएगा बेहतरीन फोन, मिलेंगे OnePlus वाले कई जबर्दस्त फीचर

Mon Apr 11 , 2022
नई दिल्ली। ओप्पो आजकल अपनी K सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo K10 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन को कंपनी तक लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसी बीच टिपस्टर योगेश ब्रार ने इस अपकमिंग फोन के बारे में अहम जानकारी दी है। ब्रार […]