बड़ी खबर

14 जनवरी से मणिपुर से मुंबई तक ‘भारत न्याय यात्रा’ करेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi)14 जनवरी से (From January 14) मणिपुर से मुंबई तक (From Manipur to Mumbai) ‘भारत न्याय यात्रा’ (‘Bharat Nyay Yatra’) करेंगे (Will Do) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से 6,200 किलोमीटर की ‘भारत न्याय यात्रा’ की शुरुआत 14 जनवरी को करेंगे । यह यात्रा 14 राज्यों के 85 जिलों को कवर करेगी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी ।


दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल और संचार के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 14 जनवरी को यात्रा को इंफाल से हरी झंडी दिखाएंगे। न्याय यात्रा देश के लोगों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए होगी। वेणुगोपाल ने कहा, 21 दिसंबर को पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर मुहर लगी थी कि राहुल गांधी को पूरब से पश्चिम तक भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू करना चाहिए। मणिपुर को यात्रा की शुरुआत करने के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, राज्य देश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और पार्टी मणिपुर के लोगों के दिलों पर मरहम लगाने की प्रक्रिया भी शुरू करना चाहती है।

वेणुगोपाल ने कहा, पहले चरण में राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 12 राज्यों को कवर करते हुए लगभग 4,000 किलोमीटर की यात्रा की। इस बार वह 14 राज्यों को कवर करते हुए 6,200 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया, “इस बार ‘यात्रा’ का माध्यम बस और पैदल यात्रा होगा।” उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों को कवर करेगी।

जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने आर्थिक असमानता, ध्रुवीकरण और तानाशाही के मुद्दे उठाए, न्याय यात्रा देश के लोगों के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय पर केंद्रित होगी। उन्होंने कहा, भारत जोड़ो यात्रा से एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाने के बाद राहुल गांधी देश के लोगों के लिए न्याय मांगेंगे। क्या इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक के नेता शामिल होगे, इस सवाल के जवाब में वेणुगोपाल ने कहा, इस पर काम चल रहा है। रमेश ने बताया, भारत जोड़ो यात्रा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी हिस्सा लिया था।

Share:

Next Post

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झज्जर में पहलवानों से बातचीत कर कुश्ती के दांव-पेंच भी सीखे

Wed Dec 27 , 2023
झज्जर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने झज्जर में (In Jhajjar) पहलवानों से बातचीत कर (By Talking to Wrestlers) कुश्ती के दांव-पेंच भी सीखे (Also Learned the Tricks of Wrestling) । भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को लेकर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा के […]