बड़ी खबर

मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा


वाराणसी । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी की न्याय यात्रा (Rahul Gandhi’s Nyaya Yatra) मोदी के संसदीय क्षेत्र (Modi’s Parliamentary Constituency) वाराणसी (Varanasi) पहुंची (Reached) । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दूसरे दिन यूपी में अपनी न्याय यात्रा की शुरुआत की। यात्रा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एंट्री कर गई है।


राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में चौथी बार हाजिरी लगाई। राहुल गांधी सुबह तकरीबन 9:45 बजे चंदौली से निकले। उनकी यात्रा वाराणसी पहुंच चुकी है। उन्होंने गोदौलिया चौराहे पर लोगों को संबोधित किया। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं। देश को एक साथ लाना ही देश के प्रति सच्ची भक्ति है। इस वक्त देश में डर का माहौल है।

शनिवार को वाराणसी में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान भाजपा और आरएसएस के लोग भी आए। जैसे ही हमारे पास आए, उन्होंने हमसे अच्छे से बात की। यह देश तभी मजबूत होता है, जब हम साथ मिलकर काम करते हैं। यह मोहब्बत का देश है।

उन्होंने गोदौलिया चौराहे की जनसभा में जीएसटी और महंगाई को लेकर केंद्र पर निधाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने 4,000 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की। यात्रा के दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मिलीं। उन सबने मुझसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किए।

Share:

Next Post

आखिर क्यों 44 दिन से सुलग रहा है बंगाल का संदेशखाली, 10 प्वांइट्स में समझें पूरा विवाद

Sat Feb 17 , 2024
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला स्थित संदेशखाली पिछले 44 दिनों से सुलग रहा है. बशीरहाट के इस इलाके से ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद टीएमसी का नेता शाहजहां शेख फरार है. अब उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है. घटना की शुरुआत 5 जनवरी को हुई थी. […]