बड़ी खबर

वायु सेना दिवस पर भारतीय वायु सेना कर्मियों को शुभकामनाएं दीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने रविवार को वायु सेना दिवस पर (On Air Force Day) भारतीय वायु सेना कर्मियों (Indian Air Force Personnel) को शुभकामनाएं दीं (Best Wishes) ।


खड़गे ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारतीय वायु सेना दिवस पर, हम अपने सभी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।” उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना अपनी असमान वीरता, अद्वितीय साहस और अदम्य वीरता के साथ हमारे आसमान की रक्षा करने में सबसे आगे रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हम सभी भारतीय वायुसेना कर्मियों और दिग्गजों को राष्ट्र के प्रति उनके योगदान और मानवीय राहत में उनकी अद्वितीय भूमिका के लिए सलाम करते हैं।” भारतीय वायु सेना दिवस हर साल 8 अक्टूबर को उस दिन मनाया जाता है जिस दिन देश में आईएएफ की स्थापना हुई थी।

1932 में ब्रिटिश साम्राज्य ने 8 अक्टूबर को आईएएफ की स्थापना की। इस वर्ष की थीम ‘आईएएफ – एयरपावर बियॉन्ड बाउंड्रीज़’ उत्कृष्टता, नवाचार के प्रति आईएएफ की प्रतिबद्धता और देश के आसमान के संरक्षक के रूप में इसकी भूमिका पर प्रकाश डालती है।

Share:

Next Post

संजय शुक्ला ने छुए कैलाश विजयवर्गीय के पैर, फिर भाजपा नेता ने लगाया गले

Sun Oct 8 , 2023
इंदौर। रविवार को इंदौर की राजनीति की एक अलग ही तस्वीर नजर आई। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जिस पर विजयवर्गीय ने भी उन्हें गले लगाकर पास बैठाया। दोनों नेताओं ने एक साथ जैन मुनि के प्रवचन सुने। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल […]