• img-fluid

    भोपाल में कांग्रेस का SEBI के खिलाफ प्रदर्शन, जीतू पटवारी समेत ये नेता ED ऑफिस में सौंपेंगे ज्ञापन

  • August 22, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस (Congress) गुरुवार (22 अगस्त) को बड़ा प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के ऑफिस पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे. इससे पहले कांग्रेसी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से व्यापमं चौराहा, बोर्ड ऑफिस होते हुए अरेरा हिल्स पहुंचकर ज्ञापन देने के लिए अनुमति मांगी. प्रशासन ने कांग्रेस को व्यापमं चौराहे के पास कार्यक्रम की अनुमति दे दी है.

    इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल होंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता व्यापमं चौराहे पर एकत्रित होंगे और यहां से पैदल मार्च करते हुए ईडी कार्यालय पहुंचेंगे. यहां भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड द्वारा की जा रही अनियमितताअें के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे.


    हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस महीने की शुरुआत में अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि माधबी पुरी बुच और उनके पति के पास अडानी ग्रुप के पैसे के हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट विदेशी फंड में हिस्सेदारी थी. अमेरिकी इंवेस्टमेंट रिसर्च फर्म ने कहा था कि अडानी ग्रुप पर उसके जरिए 18 महीने पहले जारी किए गए रिपोर्ट के बाद भी सेबी ने ग्रुप के मॉरीशस और विदेशों में मौजूद उसकी संस्थाओं के कथित घोटाले पर कोई एक्शन नहीं लिया.

    हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी समूह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने इसे दुर्भावनापूर्ण, भ्रामक और जानबूझकर बदनाम करने वाला बताया है. अडानी समूह ने कहा कि सेबी प्रमुख या उनके पति धवल बुच के साथ उनका कोई व्यवसायिक रिश्ता नहीं है. हालांकि, माधवी बुच और उनके पति धवल बुच ने हिंडनबर्ग के आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि उनके वित्तीय लेनदेन एक खुली किताब की तरह हैं.

    Share:

    अलकायदा से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, देश को दहलाने की थी साजिश

    Thu Aug 22 , 2024
    नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने आतंकी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल (terrorist module) का भंडाफोड़ (busted) किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन चलाकर इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved