बड़ी खबर

चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों पर कांग्रेस ने शशि थरूर को दिया जवाब, मिस्त्री बोले- आपके दो चेहरे

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शशि थरूर के उन आरोपों का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने अध्यक्ष चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधीकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि थरूर के अनुरोधों को स्वीकार कर लिया गया और इसके बावजूद वह मीडिया में बयान दे रहे हैं. उन्होंने थरूर पर दो चेहरे रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए. मिस्त्री ने थरूर के साजिश के आरोपों से इनकार किया और कहा कि “हमने आपको अनुरोधों को स्वीकार किया, इसके बावजूद आप मीडिया में गए और आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव प्राधीकरण आपके खिलाफ साजिश रच रहा है.”

अध्यक्ष चुनाव में करारी हार के बाद शशि थरूर ने चुनाव में अनियमितताओं के आरोप लगाए थे और कहा था कि खास तौर पर उत्तर प्रदेश में मतदान में गड़बड़ी हुई है. मिस्त्री ने थरूर पर दो चेहरे रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “मुझे यह कहते हुए खेद है कि मेरे सामने आपका एक चेहरा था, जिसने यह बताया कि आप हमारे सभी जवाब से संतुष्ट हैं और मीडिया में एक अलग चेहरा जिसने हमारे खिलाफ ये सभी आरोप लगाए हैं.”


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के परिणाम के बाद शशि थरूर ने मतदान में “बेहद गंभीर अनियमितताओं” के आरोप लगाए थे. उन्होंने यह आरोप केंद्रीय चुनाव प्राधीकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री को लिखी चिट्ठी में लगाए थे, जो कथित रूप से लीक हो गया था. बाद में शशि थरूर ट्वीट कर सफाई भी पेश की और कहा कि “चिट्ठी लीक हो गई, चलो आगे बढ़ते हैं.” अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे के हाथों थरूर की करारी हार हुई है. चुनाव में उन्हें सिर्फ 1,072 वोट मिले हैं.

हालांकि, परिणाम के बाद थरूर ने मल्लिकार्जुन खरगे को बधाई भी दी थी और कहा था कि यह कांग्रेस की जीत है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी का व्यक्तिगत नहीं था बल्कि यह पार्टी का चुनाव था और यह जीत पार्टी की जीत है. थरूर द्वारा लिखी गई चिट्ठी में मुख्य तौर पर चार शिकायतें की गई थी. थरूर की टीम ने बैलट बॉक्स के लिए अनौपचारिक मुहर, मतदान केंद्रों में अनौपचारिक लोगों की मौजूदगी, मतदान के दौरान दुराचार और पोलिंग शीट की गैरमौजूदगी को लेकर आरोप लगाए थे.

Share:

Next Post

MP का ऐसा गांव, जहां दिवाली पर नहीं देखते ब्राह्मणों का चेहरा, हैरान कर देगी यहां की परंपरा

Thu Oct 20 , 2022
रतलाम । देशभर में दीपावली (Diwali) की त्यौहार बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस पर्व से जुड़ी कई परंपराएं और मान्यताएं आज भी जारी हैं। ऐसी ही एक अनोखी परंपरा (unique tradition) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के कनेरी गांव की है। यहां दीपावली पर गुर्जर समाज के लोग तीन दिनों […]