बड़ी खबर

कांग्रेस यह सोचती है कि गांधी परिवार किसी जांच एजेंसी से ऊपर है – किरन रिजिजू


नई दिल्ली । केंद्रीय कानून मंत्री (Union Law Minister) किरन रिजिजू (Kiran Rijiju) ने कहा कि कांग्रेस यह सोचती है (Congress thinks) कि गांधी परिवार (Gandhi Family) कानून (Law) और किसी जांच एजेंसी (Any Investigative Agency) से ऊपर है (Is Above) । उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस यह मानती है कि एक परिवार ही भारत देश है।


रिजिजू ने आगे कहा कि कांग्रेस यह मानती है कि यह परिवार कुछ भी करे, कोई भी जांच एजेंसी, कोई भी संवैधानिक संस्था इस परिवार से पूछताछ नहीं कर सकती। राजनीतिक दबाव में ईडी द्वारा कार्रवाई करने के कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि यह बात नहीं है, बात यह है कि कांग्रेस का यह मानना है कि एक परिवार सबसे ऊपर है और देश की कोई भी संस्था इस परिवार को छू नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि यह देश ऐसे तो नहीं चल सकता है।

Share:

Next Post

'हुजूर ऐसा खाना जानवर भी नहीं खा सकता', जेल की रोटी लेकर कोर्ट पहुंच गया कैदी

Thu Jul 21 , 2022
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक कैदी जेल में खराब खाना मिलने की शिकायत करने जेल की रोटी लेकर कोर्ट पंहुच गया. कैदी खराब रोटी लेकर कोर्ट हाजत में पहुंचा, जहां जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने कोर्ट हाजत पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. कैदी रामजप्पो यादव कोर्ट में पेशी के दौरान अपने […]