भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

तीन तरह के सर्वे के बाद कांग्रेस पार्षद का टिकट देगी

भोपाल। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस पार्षद पद के लिए प्रत्याशी का चयन तीन तरह के सर्वे के बाद करेगी। इसके लिए कांग्रेस ने एक निजी एजेंसी को अधिकृत किया है, जो वार्डों में जाकर सर्वे का कार्य करेगी। यह कार्य 15 अगस्त के बाद शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने तीन सर्वे कराए थे। उसके बाद ही जो जीतने योग्य प्रत्याशी था, उसे टिकट दिया गया था। इसके कारण प्रदेश में 15 साल के बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। अभी नगर निगम चुनाव के लिए वार्डों का परिसीमन हो चुका है और पार्षद पद का चुनाव लडऩे वाले दावेदार सक्रिय हो गए हैं। शहर कांग्रेस कार्यालय में प्रतिदिन चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदार मंडरा रहे हैं और कई दावेदारों ने तो चुनाव लडऩे के लिए अपना बायोडाटा भी कमेटी को सौंपा है। कमेटी के सूत्रों का कहना है कि अभी स्थिति यह है कि एक वार्ड से चार-पांच लोग चुनाव लडऩा चाहते हैं। इनमें कौन योग्य है, इसका चयन कमेटी के सर्वे के आधार पर तय करेगी। तीन तरह के सर्वे में जो योग्य प्रत्याशी होगा, उसे टिकट देने की अनुशंसा कमेटी द्वारा की जाएगी। 15 अगस्त के बाद सर्वे का कार्य शुरू होगा और इसकी जिम्मेदारी एक निजी एजेंसी को सौंपी गई है।

Share:

Next Post

अजय की हत्या: अब बड़ा भाई लापता, सनसनी

Mon Aug 17 , 2020
भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना इलाके में नौजवान युवक अजय कनाडे की निर्मम हत्या के बाद मल्टी वाजपेयी नगर में हालात तनावपूर्ण हैं। वहां भारी पुलिस बल की तैनाती है। इस केस में बीती रात अचानक नया मोड़ आ गया। अजय का बड़ा भाई लापता बताया जा रहा है। बीती देर रात पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज […]