इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आधी रात को बायपास के पब पर कांग्रेसियों का हंगामा

  • साढ़े 12 बजे तक खुला हुआ था पब, परोस रहे थे नशा

इंदौर। दो दिन पहले ही देर रात तक पब खुलने के मामले में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया था और पब को समय पर बंद करने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो कल फिर कांग्रेसी बायपास के एक पब पर पहुंच गए और वहां हंगामा किया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि पब को रात ृ12 बजे बंद कर दिया जाएगा, लेकिन कल पब सवा 12 से साढ़े 12 बजे तकचालू थे।

कांग्रेसियों को अब शहर की संस्कृति बचाने की पड़ी है और इसके लिए वे शहर के पबों को निशाना बना रहे हैं। दो दिन पहले ही शहर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक पब के देर रात तक संचालित होने के मामले में हंगामा मचाया था और वहां पुलिस तथा आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से शराबखोरी की शिकायत की थी। इसके बाद प्रशासन और आबकारी विभाग ने पब संचालकों के साथ एक बैठक कर तय किया था कि पब में 21 साल से कम उम्र के लोगो ाके इंट्री नहीं दी जाएगी और रात साढ़े 10 बजे डीजे बंद कर दिया जाएगा।


वहीं साढ़े 11 बजे तक शराब नहीं परोसी जाएगी और 12 बजे पब बंद करके प्रशसान द्वारा बनाए गए ग्रुप पर उसके फोटो भेजे जाएंगे। कल रात जब इसकी हकीकत जानने युवक कांग्रेसियों की टीम निकली तो बायपास पर रात साढ़े 12 बजे बिचोली में एक पब चालू मिला। पब के अंदर शराब परोसी जा रही थी और वहां नाबालिग बच्चे भी दिखाई दे रहे थे। इसके बाद कांग्रेसियों ने बाहर नारेबाजी चालू कर दी। कनाडिय़ा थाना प्रभारी वहां पहुंचे और पब बंद करने को कहा तो वहां से सैकडों लडक़े-लड़कियां बाहर निकले।

Share:

Next Post

कल शहर में ऑटो रिक्शा हड़ताल रिक्शा चालकों में दो फाड़

Sun May 8 , 2022
इंदौर।  शहर में कल (Tomorrow) अपनी मांगों को लेकर ऑटो रिक्शा चालकों (uto rickshaw drivers) के एक संगठन ने हड़ताल (strike) की घोषणा की है, वहीं दूसरे संगठन ने इसका विरोध करते हुए रिक्शा चालू रखने की बात कही है, जिसके चलते शहर में कई रिक्शा चलेंगे। जो संगठन हड़ताल (strike) का विरोध कर रहा […]