उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

Noori Khan की यात्रा के समापन पर Ujjain से कांग्रेसी नहीं गए, गुटबाजी नजर आई

उज्जैन। नूरी खान की अगस्त क्रांति यात्रा उज्जैन से प्रारंभ होकर कल भोपाल में समाप्त हुई जिसमें कई प्रादेशिक नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए।
ऐसा लगता है कि उज्जैन में कांग्रेस की गुटबाजी कभी खत्म नहीं होगी और इसका नजारा कल दिखाई दिया। अगस्त क्रांति यात्रा के समापन पर जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा सहित प्रदेश के अन्य नेता दिखाई दिए, वहीं उज्जैन से एक भी कांग्रेसी नहीं पहुँचा और न ही कांग्रेस ने समापन यात्रा में शामिल होने के लिए कोई सूचना जारी की। शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटियों ने भी कोई रुचि नहीं दिखाई तथा ऐसा लग रहा था कि यह कांग्रेेस का कार्यक्रम नहीं है। उज्जैन की कांग्रेस नेत्री ने यह रैली निकाली थी और यह पदयात्रा उज्जैन से भोपाल तक होकर कल समाप्त हुई लेकिन स्थानीय कांग्रेसियों ने न यात्रा में कोई शिरकत की और ऐसा लग रहा था कि समापन में उज्जैन से कांग्रेसी जाएंगे लेकिन कोई नहीं पहुँचा जिसकी चर्चा बनी हुई है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की इसी गुटबाजी का लाभ भाजपा उठाती रही है।


यदि कांग्रेेस के स्थानीय नेता अगस्त क्रांति यात्रा को समर्थन देते तो वह अधिक प्रभावी हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। यहाँ के नेताओं को पता था कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ यात्रा के समापन में शामिल होंगे, इसके बावजूद वे नहीं पहुँचेे। कम से कम शहर जिला कांग्रेस अध्यक्षों और विधायकों तथा मुख्य पदाधिकारियों को जरुर पहुँचना था। कांग्रेस की इसी फूट के कारण सिंधिया गुट कांग्रेस से अलग हो चुका है, जिसका खामियाजा कांग्रेस भुगत रही है।

Share:

Next Post

दो दिन में 60 हजार से ज्यादा लोगों को लगा Vaccine का दूसरा डोज

Fri Aug 27 , 2021
1 लाख 18 हजार से अधिक नागरिकों को पहला डोज महाअभियान में लगा उज्जैन। बुधवार-गुरुवार को आयोजित वैक्सीनेशन महा अभियान में जहां एक ओर उज्जैन प्रदेश में पहले नंबर पर रहा, वहीं इन दो दिनों में 60 हजार से अधिक लोगों को दूसरा डोज तो 1 लाख 18 हजार से ज्यादा को पहला डोज लगा। […]