बड़ी खबर राजनीति

सिद्धू के नेतृत्व में कांग्रेस का लखीमपुर कूच आज, परगट बोले- 10 हजार वाहनों का काफिला देख डर जाएगी यूपी सरकार

चंडीगढ़। लखीमपुर घटना (Lakhimpur incident) के विरोध में और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े राहुल गांधी और प्रियंका (Rahul Gandhi and Priyanka) को अब पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) का भी साथ मिल गया है। दोनों नेताओं के समर्थन में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu) गुरुवार को लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे। उनके साथ पंजाब सरकार के सभी मंत्री और कांग्रेस विधायक भी लखीमपुर खीरी जाएंगे।

पंजाब कांग्रेस महासचिव परगट सिंह ने दावा किया है कि काफिले में शामिल वाहनों की संख्या देखकर यूपी सरकार डर जाएगी। नवजोत सिद्धू ने बुधवार को पार्टी के तीन कार्यकारी अध्यक्षों सुखविंदर डैनी, पवन गोयल और संगत सिंह गिलजियां के साथ बैठक कर रणनीति तय की।


बैठक में महासचिव (संगठन) परगट सिंह भी मौजूद रहे। परगट ने दावा किया कि यूपी जाने वाले काफिले में 10 हजार वाहन शामिल होंगे। सिद्धू ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी रवाना होने के लिए सभी मंत्रियों और पार्टी विधायकों को सुबह 10.30 बजे जीरकपुर में एकत्र होने को कहा है।

इससे पहले मंगलवार को सिद्धू ने ट्वीट कर लखीमपुर खीरी जाने की घोषणा की थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी से किसानों की लड़ाई खत्म नहीं होगी। अगर जल्द ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो पंजाब कांग्रेस लखीमपुर तक मार्च करेगी। सोमवार को सिद्धू अपने समर्थकों के साथ चंडीगढ़ में राजभवन के बाहर धरने पर भी बैठे थे।

Share:

Next Post

Gujarat: अहमदाबाद में Without vaccine निजी प्रतिष्ठानों में भी नहीं मिलेगा प्रवेश, 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य

Thu Oct 7 , 2021
अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में सार्वजनिक स्थानों (public places) के साथ अब निजी प्रतिष्ठानों (Private establishments) में भी प्रवेश के लिए टीका (vaccine) अनिवार्य होगा। अहमदाबाद नगर निगम ने बुधवार को सभी निजी प्रतिष्ठानों, बड़े आवासीय क्षेत्रों और व्यवसायिक कांप्लेक्सों में उन्हीं लोगों को प्रवेश देने को कहा है जिन्हें टीका (vaccine) लगा […]