उत्तर प्रदेश देश राजनीति

इंडिया में बनी सहमति उत्तरप्रदेश में सपा, बंगाल में टीएमसी का नेतृत्व

नई दिल्ली। 4 माह बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जहां अभी से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है, वहीं विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है। इस बीच खबर मिली है कि इंडिया में जिन राज्यों में क्षेत्रीय दल मजबूत हैं उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।


इसी रणनीति के तहत उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और पश्चिम बंगाल में टीएमसी के नेतृत्व में चुनाव लडऩे पर सहमति बन गई है। वहीं दोनों ही राज्यों में दोनों दल अन्य सहयोगी दलों को सीटों का बंटवारा करेंगे। उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के खाते में 11 सीटें जा सकती हंै, वहीं पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी कांग्रेस को 6 से 7 लोकसभा सीट देने को तैयार है।

मध्यप्रदेश में 27 से 29 सीटें जीत सकती है भाजपा

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी मध्यप्रदेश में भाजपा का जलवा बरकरार रहेगा। एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के अनुसार 4 माह बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 27 से 29 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 2 सीट मिलने की संभावना जताई जा रही है। विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिले थे, वहीं इस बार वोट प्रतिशत घटकर 35 फीसदी तक आ सकता है। वहीं भाजपा को 58 व अन्य के खाते में 6 फीसदी वोट जा सकते हैं।

Share:

Next Post

हुकुमचंद मिल की तरह 11 मिलों के मजदूरों की देनदारियां भी देगी सरकार

Sun Dec 24 , 2023
भोपाल। प्रदेश में लंबे समय से बंद पड़े मिल मजदूरों को राहत मिलने जा रही है। इसकी शुरूआत इंदौर के हुकुम चंद मिल मजदूरों से हो रही है। कल इंदौर के कनकेश्वरी धाम में आयोजित कार्यक्रम में हुकुमचंद मिल के मजूदरों को जहां 30 साल से बाकी देनदारियों का भुगतान किया जाएगा, वहीं हुकुमचंद मिल […]