आचंलिक

नौलखी मंदिर में शिवपुराण एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण शुरु

गंजबासौदा। स्थानीय नौलखी मंदिर में श्रावण मास पिछले 32 वर्षों से शिव अभिषेक, पार्थिव ईश्वर पूजन, भाव भक्ति के साथ में प्रारंभ हुआ। पहले दिन जसवंत सिंह जी रघुवंशी के द्वारा शिव पूजन का क्रम प्रारंभ किया। भगवान शिव की मृतिका से सुंदर पंचायतन मूर्ति बनाकर दूध दही ही शहद एवं शकर से स्नान के पश्चात रुद्राभिषेक ब्राह्मणों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिवपुराण की महत्ता बताते हुए पंडित केशव गुरु जी ने बताया शिव आत्मतत्व है शिव के बिना संपूर्ण जगत शव जैसा हो जाता है। आत्मा में जो चेतना है उसी को शिवतत्व कहा गया है। इस चेतना को श्रद्धा विश्वास के द्वारा हृदय में प्रकट किया जा सकता है। शिव विश्वास स्वरूप है एवं पार्वती श्रद्धा है पृथ्वी पर कोई भी कार्य भगवान शिव के बगैर पूर्ण नहीं होता। भगवन नारायण बैकुंठ में निवास करते हैं, ब्रह्मा जी ब्रह्मलोक में निवास करते हैं लेकिन शिव जी का निवास तो पृथ्वी पर कैलाश पर्वत पर ही है।


अत: संपूर्ण पृथ्वी भगवान शिव के आधिपत्य में मानी जाती है शिव की पूजन के बगैर भाव भी जागृत नहीं होता और भक्ति भी नहीं आती भक्ति के आचार्य भगवान शिव को कहा गया है। सावन मास में मिट्टी के शिवलिंग की बड़ी महत्ता बताई गई है इसका कारण है कि पृथ्वी में उत्पन्न करने की एवं पोस्ट करने की सामर्थ है हमारे मन के संकल्पों को इच्छा को बीज कहा जाता है इस संकल्प रूपी बीज को पार्थिव रूपी शिव के ऊपर अर्पित किया जाता है निश्चय ही उत्पन्न होकर फल प्रदान करता है अत: मिट्टी के शिवलिंग की विशेष महत्व सावन मास में पूजन की बताई गई है अंत में आरती एवं भगवान का श्रृंगार दर्शन हुआ कथा समिति ने बताया प्रतिदिन 1:00 से 4:00 बजे तक शिव अभिषेक संपन्न होगा 4:00 से स्वाइन काल 6:00 बजे तक शिव पुराण कथा संत मल्लिका अर्जुन दास जी एवं केशव गुरु जी के द्वारा संपन्न होगी। इसके पश्चात शृंगार आरती की जावेगी। मंदिर के महंत पूज्य राम मनोहर दास जी महाराज ने सभी से आयोजन में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।

Share:

Next Post

भाजपा के कार्यक्रम मेरा बूथ सबसे मजबूत के अंतर्गत कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ

Wed Jul 5 , 2023
लटेरी। भारतीय जनता पार्टी मंडल लटेरी द्वारा मेरा बूथ सबसे मजबूत के अंतर्गत कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें अल्पकालीन विस्तारक बिहार से पधारे श्री ज्योति नारायण चौधरी एवं मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष श्री राजपूत जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ बैठक मे मंडल के पदाधिकारी गण एवं शक्ति केंद्र संयोजक, सह संयोजक, बूथ समिति अध्यक्ष […]