देश राजनीति

बंगाल के चुनावी जंग में मुकाबला त्रिकोणीय होगा, ओवैसी वोट कटवा : अधीर चौधरी

कोलकाता। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल के बीच सीधी लड़ाई के दावे झूठे हैं। चौधरी ने कहा कि बंगाल में चुनावी दंगल में केवल दो पार्टियां (तृणमूल-भाजपा) नहीं बल्कि माकपा-कांग्रेस का गठबंधन तीसरा पक्ष है और सत्ता का विकल्प है।

चौधरी ने बंगाल चुनावों लेकर कहा कि बंगाल में पहले धारणा बनी हुई थी कि यह चुनाव भाजपा बनाम तृणमूल का होगा, लेकिन यह सही नहीं है। अब मुकाबले में तीसरा पक्ष कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी का गठबंधन है। यह तीसरा पक्ष हर दिन जबरदस्त तरीके से उभरकर आगे आ रहा है। मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि बंगाल का चुनाव त्रिपक्षीय होगा। तृणमूल और भाजपा अफवाह फैला रहे हैं कि द्विपक्षीय चुनाव होगा।


उन्होंने हैदराबाद की पार्टी एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा की बी-टीम करार दिया। एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी तो भाजपा की मदद से चलते हैं। ये वोट कटवा हैं। चाहे बिहार, महाराष्ट्र हो या बंगाल…भाजपा हर जगह ओवैसी को वोट काटने के लिए लगाती है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसा कोई धार्मिक संगठन कांग्रेस के साथ न जुड़े जिससे कोई परेशानी खड़ी हो। हम चाहते हैं कि लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष पार्टियां ही साथ आए। हम चाहते हैं कि बंगाल ही नहीं पूरे देश में लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष पार्टियां भाजपा के खिलाफ एकजुट हो जाएं।

जब उनसे पूछा गया कि अगर ऐसा है तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यहां क्यों दिखाई नहीं देते हैं जबकि वे दूसरे राज्यों में सभाएं कर रहे हैं? जवाब में उन्होंने कहा, “आप कहते हैं कि भाजपा की तरह एक के बाद एक कांग्रेस के नेता क्यों नहीं आ रहे हैं, मैं तो इसे कमजोरियां मानता हूं। मोदी जी कहते हैं देशवालों को कि आत्मनिर्भर बनो लेकिन बंगाल में भाजपा मोदी और अमित शाह पर निर्भर बनती जा रही है। लेकिन कांग्रेस यहां आत्मनिर्भर है। फुरफुरा शरीफ दरगाह के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की बनाई गई पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ कांग्रेस अलायंस पर विचार कर रही है। अधीर ने कहा कि वह अपने मैनिफेस्टो में लोकतांत्रिक मूल्यों की बात करते हैं। दरगाह का किस-किस जगह पर असर है? इस सवाल पर अधीर ने कहा कि दरगाह पर हिंदू और मुसलमान, कांग्रेस और भाजपा के लोग भी जाते हैं। बंगाल में दरगाह केवल मुसलमानों के लिए नहीं है, वहां हर धर्म के लोग जाते हैं। दरगाह वाले कभी ममता बनर्जी के साथ जुटे थे। दरगाह का मतलब ये नहीं है कि वे आतंकवाद पनपने का प्रतिष्ठान बन चुके हैं। अजमेर शरीफ की तरह फुरफुरा शरीफ है। इसमें लोगों की आस्था है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

उत्तर मध्य रेलवे की स्क्रैप बिक्री से 204 करोड़ की राजस्व आय

Fri Feb 19 , 2021
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने भूमि, स्क्रैप बिक्री आदि सहित विविध स्रोतों से राजस्व आय के स्थिति की समीक्षा की। बताया कि चालू वित्त वर्ष में उत्तर मध्य रेलवे में जनवरी तक विविध स्रोतों से 125.95 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जन हुआ है। 15 फरवरी तक स्क्रैप बिक्री […]