मनोरंजन

नहीं थम रहा ‘Jai Bhim’ को लेकर विवाद, एक्टर Surya के घर के बाहर बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा

मुंबई: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार (Suriya Shivakumar) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जय भीम’ (Jai Bhim) को लेकर खड़ा हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस विवाद के मद्देनजर चेन्नई स्थित टी. नगर में सूर्या के घर के बाहर पुलिस सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. दरअसल, वन्नियर समुदाय (Vanniyar Community) फिल्म के प्रदर्शन से काफी निराश है. वन्नियर समुदाय का आरोप है कि इस फिल्म के जरिए उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई है.

सूर्या के घर की सुरक्षा उस वक्त बढ़ाई गई जब लगातार अभिनेता को धमकियां मिल रही हैं. द न्यूज मिनट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पट्टली मक्कल काची पार्टी के मयीलाडूतुरै जिला सेक्रेटरी पन्नीरसेल्वम ने घोषणा की थी कि अभिनेता सूर्या के जिले में आते ही जो उनपर हमला करेगा, वो उसे एक लाख रुपये इनाम में देंगे. इतना ही नहीं, पन्नीरसेल्वम ने पुलिस से संपर्क भी किया था और पुलिस से मांग की थी कि वे अभिनेता सूर्या के खिलाफ कार्रवाई करें.


जिले में जबरन रुकवाई गई थी फिल्म की स्क्रीनिंग
14 नवंबर को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मयीलाडूतुरै के सिनेमाघरों पर हमला बोला था और मैनेजर से जबरन फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवाने की मांग की थी. इसके अलावा वन्नियर संगम द्वारा जय भीम के प्रोड्यूसर्स और अभिनेता सूर्या शिवकुमार को एक लीगल नोटिस भी भेजा गया. इस नोटिस के जरिए मांग की गई कि जय भीम फिल्म से फायर पॉट सिम्बल को हटाया जाए, जो वन्नियर समुदाय का सिम्बल है.

इसके साथ ही समुदाय की छवि खराब करने के लिए माफी मांगने को भी कहा गया और उन्हें हुई नुकसान की भरपाई के लिए पांच करोड़ रुपये भी मांगे गए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जय भीम’ तमिलनाडु में 1995 में पुलिस कस्टडी में हुई एक आदिवासी आदमी की मौत की असली घटना पर आधारित है.

फिल्म में अभिनेता तामिज ने सब-इंस्पेक्टर गुरुमूर्ति की भूमिका निभाई है. फिल्म के एक सीन में जहां गुरुमूर्ति बैठकर शराब पी रहा होता है, वहीं दीवार पर पीछे कम्युनल सिम्बल दिखाया गया, जिसे लेकर वन्नियर समुदाय ने आपत्ति व्यक्त की है. समुदाय का कहना है कि यह सिविल और क्रिमिनल दोनों ही आपराधिक श्रेणी में आता है. बता दें कि वन्नियर और वन्निया कुला क्षत्रिय दोनों ही तमिलनाडु के बहुत ही पिछड़े हुए समुदाय हैं. इनकी संख्या राज्य के उत्तरी राज्यों में ज्यादा है.

Share:

Next Post

सर्दियों में बीमारियों से रहना है दूर तो फोलों कर लें ये टिप्‍स

Wed Nov 17 , 2021
ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। ठंड का ये मौसम अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इस मौसम में लाइफस्टाइल और खान-पान(food and drink) का बहुत ध्यान रखना पड़ता है, वरना जल्द ही बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाती है। गलत लाइफस्टाइल और उल्टा सीधा […]